हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हेतु राष्ट्रीय स्तर पर समान कृति कार्यक्रम निर्धारित करने का निश्चय !
नर्इ देहली : हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हेतु हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों का राष्ट्रव्यापी संगठन निर्माण करने के उद्देश्य से पंचम अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन १९ जून से गोवा में प्रारम्भ हो रहा है ।
२५ जून तक चलनेवाले इस अधिवेशन में भारत के २१ राज्यों सहित नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका के १२५ से अधिक हिन्दू संगठनों के ४१५ से अधिक प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे । इसके लिए दिल्ली (एन. सी. आर.), पंजाब , हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से २१ हिन्दुत्वनिष्ठ सम्मिलित होनेवाले हैं । इन सब संगठनों के पदाधिकारी मिलकर हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हेतु समान कृति कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे वर्ष के उपक्रम और आंदोलनों की दिशा निर्धारित करनेवाले हैं । ऐसी जानकारी हिन्दू जनजागृति समिति के आगरा समन्वयक श्री ठाकुर सिंह जी ने श्री राधा कृष्ण मंदिर, नेहरूनगर, आगरा में हुई पत्रकार परिषद में दी । इस पत्रकार परिषद में आगरा के हिन्दू जनजागृति समिति के ठाकुरसिंह, शुभम वर्मा , संजीव शर्मा, अजय अग्रवाल , एवं देहली केंद्र समन्वयक कार्तिक सालुंके जी उपस्थित थे ।
श्री ठाकुर सिंह ने आगे कहा कि, हिन्दुत्वनिष्ठ दल सत्ता में होने पर भी हिन्दुओ की पिछले अनेक वर्षों से प्रलंबित मांगें अभी तक पूर्ण नहीं हुई हैं । कश्मीरी हिन्दुओ का पुनर्वास, धारा ३७० निरस्त करना, गोवंश हत्या प्रतिबंध, राममंदिर का पुनर्निर्माण आदि विषयों पर सरकार ने कोई भी ठोस भूमिका नहीं ली है । इसलिए हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने अब आगे बढकर हिन्दू राष्ट्र का उद्घोष जनता तक पहुंचाने के लिए इस अधिवेशन के माध्यम से निश्चय किया है । गत ४ राष्ट्रीय अधिवेशनों में निश्चित हुए अनुसार , आगरा में भी इस्लामिक स्टेट के विरुद्ध , जेएनयू में लगे राष्ट्र विरोधी नारों के विरुद्ध आंदोलन किए गए । पंचम अधिवेशन में इसी कार्य को अधिक गति देने का प्रयास किया जाएगा ।