मालेगाव का बमविस्फोट प्रकरण
सातारा : मालेगाव बमविस्फोट के प्रकरण में राष्ट्रीय अन्वेषण यंत्रणाद्वारा (एनआयए) १३ मई को न्यायालय में प्रस्तुत पूरक आरोपपत्र से साध्वी प्रज्ञासिंह ठाकुर, कर्नल प्रसाद पुरोहित एवं अन्य दोनों के नाम हटाए गए हैं।
इससे स्पष्ट होता है कि, तत्कालीन आतंकवादविरोधी दल एवं राजनेताओंद्वारा उनका अमानुषिक छल किया गया है !
इसलिए हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से उपजिलााधिकारी श्री. संजीव देशमुख को उत्तरदायी पुलिस अधिकारी एवं कांग्रेस के तत्कालीन राजनेताओं के विरोध में कार्रवाई करने एवं अन्य मांगों का ज्ञापन दिया गया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात