Menu Close

फरिदाबाद (हरियाणा) में ‘युवक चरित्र निर्माण’ शिवीर में हिन्दू जनजागृति समिती का सहभाग !

yuvak-charitra-nirman-shivir

फरिदाबाद (हरियाणा) : यहां के केंद्रीय आर्य युवक परिषद फरिदाबाद की ओर से आयोजित श्रद्धा मंदिर विद्यालय में युवक चरित्र निर्माण शिवीर संपन्न हुआ।

उस समय हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती संदीप कौर मुंजाल विशेष अतिथी के रूप में उपस्थित थी।

एक सप्ताह के इस शिवीर में फरिदाबाद तथा पडोसी गांव के युवक सम्मिलित हुए थे। उस समय उन्हें स्वसंरक्षण हेतु मार्शल आर्ट, लाठी काठी, योगासन आदि का प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर श्रीमती संदीप कौर का स्मृतिचिह्न प्रदान कर सम्मान किया गया।

१. शिविर में युवकों को मार्गदर्शन करते समय श्रीमती संदीप कौर ने बताया कि, ‘लॉर्ड मेकॉले की शिक्षणपद्धति के कारण छात्रों का भवितव्य नष्ट हो रहा है। अतः इस प्रकार के शिवीरों का आयोजन करना आवश्यक है। हिन्दू जनजागृति समिति तथा सनातन संस्था पाठशालाओं में छात्रों तथा अध्यापकों के लिए व्यक्तिमत्व विकास, तनाव मुक्ति के लिए अध्यात्म तथा धर्मशिक्षण के वर्ग आयोजित करते हैं !’

२. उस समय श्रीमती मुंजाल ने देहली के जंतरमंतर में संपन्न हुए ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ की जानकारी दी तथा यह भी बताया कि, ‘इस आंदोलन में आंतरराष्ट्रीय योगदिन दिन पर योगासन में ॐ का उच्चार निकालने के आदेश का विरोध किया गया !’ साथ ही हिन्दू युवतियों को ‘लव्ह जिहाद’ से सतर्क रहने का आवाहन कर यह बताया कि, ‘उसके लिए सर्व हिन्दू परिवारों को जागृत रहने की आवश्यकता है !’

३. श्रद्धा मंदिर विद्यालय के संचालक तथा इस शिवीर के स्वागताध्यक्ष डॉ. गजराज आर्य ने बताया कि, ‘भविष्य में हिन्दू जनजागृति समिति विद्यालय में कभी भी कार्यक्रम आयोजित कर सकती है !’

४. शिविर के अध्यक्ष डॉ. अनिल आर्य ने उनकी अध्यक्षता में एम्टी इंटरनॅशनल स्कूल में संपन्न होनेवाले विशाल युवक चरित्र निर्माण तथा व्यक्तिमत्व विकास शिवीर के समारोपन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए हिन्दू जनजागृति समिति को आंमत्रित किया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *