नवादा : यहां एक धर्मांध युवक ने एक किशोरी को पहले प्रेम में फंसाया, फिर विवाह के लिए धर्म परिवर्तन का दबाव डालने लगा । मामले की जानकारी पर घरवालों ने जब लडकी को घर से बाहर निकलने से रोका तो लडके ने एक सहयोगी के साथ लडकी को उसके घर से जबरन खींचकर ले जाने का प्रयास कीया ।
पीडि़त किशोरी के पिता ने रजौली थाना में गांव के तौफिक अंसारी और परवेज के विरुध्द जो शिकायत दर्ज कराई है उसके अनुसार, तौफिक अंसारी पिछले दो महीने से बेटी के साथ छेडछाड करते हुए धर्म परिवर्तन और विवाह करने को कहता था । विरोध करने पर लडकी को सपरिवार जान से मारने की धमकी देता था ।
लडकी ने यह बात परिजनों को बताई । रविवार की रात तौफिक अंसारी अपने साथी परवेज के साथ घर में घुसा और लडकी को घसीट कर बाहर ले जाने लगा । घरवालों के चिल्लाने की आवाज सुनकर पास-पडोस के लोग दौडे आैर तौफिक अंसारी को दबोच लिया, परवेज अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग निकला ।
सोमवार की रात तौफिक अंसारी के घरवाले और उसके समर्थक हथियार से लैस होकर लडकी के घर पहुंचे और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि, लडकी को इस्लाम कबूल करना होगा । इस पर परिजनों ने प्रतिवाद किया ।
रविवार की रात की घटना के बारे में लडकी के परिजनों ने सोमवार की सुबह लडके के परिजनों को बताया । तब दोनों परिवारों की प्रतिष्ठा के नाम पर गांव के लोगों ने सलाह दी कि, तीन दिनों तक कोई मामला थाना नहीं जाएगा । आपस में सुलझा दिया जाएगा ।
लगातार तनाव झेल रही पीडि़ता ने बताया कि, लडका बहुत गलत है । उसकी मित्रता गलत लोगों के साथ है । युवक नहीं पकडा गया तो किसी की जान भी जा सकती है क्योंकि सपरिवार जान मारने की धमकी दी जा रही है ।
इस संबंध में रजौली इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि, घटना से संबंधित आवेदन मिला है । मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है । मामले की जांच कर दोषियों के विरुध्द कडी कार्रवाई की जायेगी ।
स्त्रोत : जागरण