नई देहली : विश्व हिंदू परिषद (विहिंप) की मांग है कि, देश में गाय की रक्षा के लिए सरकार अलग से मंत्रालय बनाए। इसके लिए विहिंप ने एक समयसीमा भी तय करेगी ।
‘भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद’ ने यह मांग मोदी सरकार को २०१४ आम चुनावों से पहले किए गए वादे को याद दिलाने के लिए की गई है ! भाजपा ने चुनाव से पहले वादा किया था कि, वे देश में गाय की रक्षा करेंगे।
अंग्रेजी समाचारपत्र ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ में छपे समाचार के अनुसार, विहिंप के गाय संरक्षण संगठन के एक वरिष्ठ सदस्य के अनुसार देश में गोहत्या पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाने के लिए अलग मंत्रालय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि, जिस तरह से गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं उसी तरह गाय की सुरक्षा के लिए भी प्रयास होने चाहिए।
स्त्रोत : आज तक