Menu Close

पाकिस्तान ने अफगान-तालिबान से संबंध रखनेवाले मदरसा को दिया ३०० मिलियन का अनुदान !

Madarsa

पेशावर : पाकिस्तान की खैर-पख्तून सरकार ने ‘यूनिवर्सिटी ऑफ जिहाद’ के नाम से प्रसिद्ध एक मदरसे को ३०० मिलियन रुपये का अनुदान दिया है। इस मदरसे का सीधा संबंध अफगानिस्तान तालिबान से माना जाता है। अफगान तालिबान के पूर्व अध्यक्ष मुल्ला उमर समेत कई तालिबानी नेता इसके अल्मनाई रह चुके हैं।

खैबर-पख्तून के मंत्री शाह फरमान ने विधानसभा में कहा, ‘मैं गर्व के साथ इस बात की घोषणा करता हूं कि ‘दारुल उलूम हक्कानिया नाउशेरा’ को अपने वार्षिक खर्चों के लिए ३०० मिलियन रुपये मिलेंगे।’

नाउशेरा जिले के अकोरा खट्टक में स्थित इस मदरसे से मुल्ला उमर समेत कई तालिबानी नेता निकल चुके हैं। आतंकी नेटवर्क हक्कानी के निर्माता जल्लाद्दीन हक्कानी, भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा का नेता असीम उमर और अमेरिकी ड्रोन आक्रमण में मारा गया अफगान तालिबान का प्रमुख अख्तर मंसूर इस मदरसे में पढ़ाई कर चुके हैं।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *