Menu Close

अभ्यासपूर्ण और प्रभावी पत्रलेखन कर हिन्दू धर्म के लिए योगदान दें ! – के.वी. रमणमूर्ति, तेलंगाना

के.व्ही. रमणमूर्ती, तेलंगाना

रामनाथी (गोवा) – हिन्दुआें के देवालय, उन पर धर्मांधों का परोक्ष आक्रमण, देवालयों की दुरावस्था आदि के संदर्भ में प्रश्‍नों को हिन्दू भलीभांति जानते हैं; परंतु उनके संदर्भ में योग्य कृति करते हुए उनके द्वारा गडबडी नहीं होती । मुझे भी अपने देवालयों के संदर्भ में कुछ समस्याएं दिखाई दीं । तब मैंने उन समस्याआें का पूर्ण अध्ययन किया । उस संदर्भ में आवश्यकतानुसार सूचना के अधिकारों के अंतर्गत जानकारी भी मंगवाई । तत्पश्‍चात उस समस्या के संदर्भ में सरल वर्णन करनेवाला पत्र समाचार पत्रों को दिया तथा वही पत्र कतरन सहित मुख्यमंत्री और शासकीय अधिकारियों को भेजा । इसलिए हिन्दुआें की अनेक समस्याआें पर मुख्यमंत्री ने भी योग्य कार्यवाही की । अर्थात अभ्यासपूर्ण और प्रभावी पत्रलेखन द्वारा हिन्दू धर्म के लिए बडा योगदान दिया जा सकता है, ऐसा विश्‍वास रंगा रेड्डी (तेलंगाना) के श्री. के.वी. रमणमूर्ति ने व्यक्त किया । वे यहां हो रहे पंचम अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन के द्वितीय दिवस के अंतिम सत्र में संबोधित कर रहे थे । भाषण के अंत में श्री. रमणमूर्ति ने स्पष्ट कहा कि, ‘हिन्दू राष्ट्र स्थापित करना मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है तथा वह मैं अवश्य प्राप्त करूंगा !’

श्री. रमणमूर्ति बोले कि,

१. एक देवालय के सामने से एक वाहन रेत की यातायात करता था, जिससे रेत मार्ग पर फैलती थी तथा अनेकों के वाहन फिसलते थे । उस विषय में पत्र लेखन करने पर कुछ रेत माफियाआें ने शासकीय अधिकारियों पर दबाव बनाया; परंतु मैने मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा था । परिणाम स्वरूप रेत माफियाआें की न मानते हुए शासन को रेत की यातायात बंद करनी पडी ।

२. एक देवालय की दीवार पर धर्मांधों ने अतिक्रमण किया था । मैंने उसकी जानकारी छायाचित्रों सहित समाचारपत्रों में दी । परिणामस्वरूप शासकीय अधिकारियों को वह अतिक्रमण हटाना पडा ।

३. एक देवालय की दानपेटी में जमा होनेवाली विदेशी राशि की गणना ही नहीं की जाती थी । तब डेढ करोड रुपए जमा होते थे । मैंने पत्र द्वारा विदेशी मुद्रा के विषय में समाचारपत्रों में जागृति की । उस विषय में मुख्यमंत्री को भी हस्तक्षेप करना पडा । परिणाम स्वरूप अब दानपेटी में जमा होनेवाली राशि ढाई करोड तक पहुंच गई है ।

४. तिरुपति मंदिर में बनाए जानेवाले ‘इस्लामिक विश्‍वविद्यालय’ के विषय में भी इसी प्रकार सूचना के अधिकारों के अंतर्गत जानकारी प्राप्त की । हिन्दू जनजागृति समिति ने आंदोलन हेतु सहयोग किया और आज वहां के निर्माण कार्य पर रोक लगाने में सफलता मिली है ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *