क्या भारत के हिन्दू इसका विरोध करेंगे – सम्पादक, हिन्दूजागृति
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के तांडो आदम शहर की दुकानों में हिन्दुआेंके लिए पवित्र ‘ॐ’ चिन्ह लिखे चपलोंकी बिक्री हो रही हैं। वहां के हिंदुओं को इस विषय में जानकारी मिली, तो उन्होंने इसका कडा करना विरोध शुरू कर दिया है। पाकिस्तानी में रहने वाले हिन्दू इसके विरूद्ध सोशल मीडिया पर अभियान भी चला रहे हैं।
फेसबुक पर एक चित्र शेयर किया जा रहा है, जिस पर ‘ॐ’ लिखा हुआ है। बताया जा रहा है कि, ऐसी जूतियां सिंध प्रांत के तांडो आदम शहर में बेची जा रही हैं। पाकिस्तान के समाचारपत्र ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के साथ बात करते हुए पाकिस्तान हिन्दू काउंसिल के संरक्षक डॉ. रमेश कुमार वंकावानी ने कहा, ‘ईद के अवसर पर पिछले तीन सालों से, तांडो आदम के कुछ दुकानदार ऐसी जूतियां बेच रहे हैं, जिन पर ‘ॐ’ लिखा हुआ है। इससे हिंदुआेंकी धर्मभावना आहत हो रही हैं।”
पाकिस्तानी हिन्दू इसके विरूद्ध अभियान चलाकर ऐसे जूतों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं।
स्त्रोत : अमर उजाला