अकोला : यहां के निवासी जनपदाधिकारी को हिन्दू जनजागृति समिति तथा सनातन संस्था के संयुक्त विद्यमान में एक ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
उस ज्ञापन में ये मांगे की गई है कि, ‘मालेगांव बमविस्फोट के संदर्भ मे हिन्दूत्वनिष्ठों को हेतुपुर:स्सर फंसाकर उन पर अत्त्याचार करनेवाले उत्तरदायी पुलिस अधिकारी तथा कांग्रेस के तत्कालीन राजनेताओं के विरोध में कार्रवाई करनी चाहिये। वर्ष २०११ से यह परिवाद हेतुपुर:स्सर प्रलंबित रखनेवाले राष्ट्रीय अन्वेषण यंत्रणा के अधिकारियों पर कडी कार्रवाई करनी चाहिये। सर्व परिवाद शीघ्रगति न्यायालय में प्रविष्ट कर साध्वी प्रज्ञासिंह तथा अन्य हिन्दुत्वनिष्ठों को न्याय प्राप्त होना चाहिये !’
काश्मीर की हरिपर्बत इस टेकडी का ‘कोह-ए-मारन’ नामकरण करना चाहिये, योग से ॐ का उच्चारण निकालना, साध्वी प्रज्ञासिंह तथा कर्नल पुरोहित को दिये गये कष्टों का भी उल्लेख इस ज्ञापन में किया गया है।
इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. अजय खोत, श्री. अविनाश मोरे सनातन संस्था की श्रीमती मेघा जोशी तथा श्रीमती शुभांगी कुलकर्णी उपस्थित थी।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात