Menu Close

अरुणाचल प्रदेश के हिन्दुआें को देशभर के हिन्दुआेंके समर्थन की आवश्यकता – श्री. कुरु ताई, अरुणाचल प्रदेश

श्री. कुरु ताई, अरुणाचल प्रदेश

रामनाथी (गोवा) – अरुणाचल प्रदेश में हिन्दुआें की संख्या अल्प हो रही है । वहांपर हिन्दु धर्म के अनुसार विविध निसर्गदेवताआें का पूजन करनेवाले ४० जमातों के १४ लाख लोग हैं । वहांपर यदि कोई ईसाई अधिकारी आता है तो, वह इन लोगों के धर्मांतरण की योजना बनाता है तथा धोखाधडी से इन जमातों का धर्मांतरण किया जाता है । उसके कारण वहांपर पिछडी जमातों का धर्मांतरण रोकने हेतु तथा उनकी समस्याआें का निराकरण करने हेतु उनको आज देशभर के हिन्दुआें से समर्थन आवश्यक है । समस्त हिन्दु एक बात समझ लें कि, ये जमातें सनातन हिन्दु धर्म का अभिन्न अंग हैं तथा उन को भी सनातन हिन्दु धर्म के प्रति उतनी ही आस हैै । यह प्रतिपादन अरुणाचल प्रदेश के पपूम परे से आए नेता श्री. कुरु ताई ने किया ।

इस समय सूत्रसंचालक श्री. अभिजित देशमुख ने सभी उपस्थितों से पूछा, ‘ इसपर श्री. कुरु ताई को अखिल भारतिय हिन्दु अधिवेशन का क्या उत्तर है ?’’ तो सभी ने एकसूर में हाथ उठकार श्री. कुरु ताई को यह आश्‍वासन दिया कि, समस्त हिन्दुआेंका अरुणाचल प्रदेश के हिन्दुआें को समर्थन है । अरुणाचल प्रदेश के हिन्दू जैसे ही हमें आवाज देंगे, हम सदैव ही उनको सहयोग करेंगे !’’

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *