रामनाथी (गोवा) – अरुणाचल प्रदेश में हिन्दुआें की संख्या अल्प हो रही है । वहांपर हिन्दु धर्म के अनुसार विविध निसर्गदेवताआें का पूजन करनेवाले ४० जमातों के १४ लाख लोग हैं । वहांपर यदि कोई ईसाई अधिकारी आता है तो, वह इन लोगों के धर्मांतरण की योजना बनाता है तथा धोखाधडी से इन जमातों का धर्मांतरण किया जाता है । उसके कारण वहांपर पिछडी जमातों का धर्मांतरण रोकने हेतु तथा उनकी समस्याआें का निराकरण करने हेतु उनको आज देशभर के हिन्दुआें से समर्थन आवश्यक है । समस्त हिन्दु एक बात समझ लें कि, ये जमातें सनातन हिन्दु धर्म का अभिन्न अंग हैं तथा उन को भी सनातन हिन्दु धर्म के प्रति उतनी ही आस हैै । यह प्रतिपादन अरुणाचल प्रदेश के पपूम परे से आए नेता श्री. कुरु ताई ने किया ।
इस समय सूत्रसंचालक श्री. अभिजित देशमुख ने सभी उपस्थितों से पूछा, इसपर श्री. कुरु ताई को अखिल भारतिय हिन्दु अधिवेशन का क्या उत्तर है ? तो सभी ने एकसूर में हाथ उठकार श्री. कुरु ताई को यह आश्वासन दिया कि, समस्त हिन्दुआेंका अरुणाचल प्रदेश के हिन्दुआें को समर्थन है । अरुणाचल प्रदेश के हिन्दू जैसे ही हमें आवाज देंगे, हम सदैव ही उनको सहयोग करेंगे !