Menu Close

मदर टेरेसा चला रही थी भारत के ईसाईकरण का अभियान : महंत योगी आदित्यनाथजी

yogi_mother_teresa

लखनऊ (उत्तरप्रदेश) – भारतीय जनता पार्टी के नेता योगी आदित्यनाथजी ने मदर टेरेसा पर ईसाईकरण का काम करने का करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कल बस्ती के सक्सेरिया इंटर कालेज परिसर में दिव्य सेवा मिशन के रामकथा के दौरान कहा कि, ‘भारत रत्न’ से सम्मानित मदर टेरेसा जैसे लोग कभी भारत का ईसाईकरण करने का काम करते हैं, तो कभी फादर बन कर हिन्दुओं को दफनाने का षड्यंत्र रचते हैं।

उन्होंने कहा, भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में इन ईसाईयों ने किस तरह से भयावह स्थिति उत्पन्न कर रखी हैं, इसे कोई भी देख सकता है। देश के झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय में ईसाईयों ने अलगाववाद की ऐसी स्थिति पैदा कर रखी है, जिसे देखने के बाद पैरों तले जमीन खिसक जायेगी।

योगी आदित्यनाथजी ने राममंदिर के मुद्दे पर बोलते हुए कहा, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए हिंदुओं को भी इजराइल के नागरिकों जैसा भाव लेकर आगे बढना होगा। जब जनता को ढांचा (बाबरी) ढहाने से कोई नहीं रोक पाया, तो मंदिर बनाने से कौन रोक पाएगा।

स्त्रोत : जागरण

 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *