हिंदुओं के आराध्य भगवान श्रीराम व माता सीता पर अभद्र टिप्पणी के आरोपी में एएमयू के विधि छात्र अब्दुल कादिर राही को उसके सहारनपुर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया। रविवार तड़के हुई गिरफ्तारी के बाद उसे यहां लाया गया और लिखापढ़ी के बाद शाम को रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया। अब पुलिस इस प्रकरण में ब्लाॅग के संचालक के विरूद्ध भी कार्रवाई की तैयारी में है।
नगला पटवारी क्षेत्र के रहनेवाले परवेज खानद्वारा संचालित समाचारपत्र ‘तिसरी जंग’ की वेबसाइट पर ‘श्रीराम की कई पत्नियां थीं, वाल्मीकि रामायण’ के नाम से वेब पेज ब्लाॅग मौजूद है। इसमें अब्दुल कादिर ने लेख में भगवान राम व सीता को लेकर काफी अपमानजनक टिप्पणी की।
इस प्रकरण में अखिल भारत हिंदू महासभा से जुड़े सचिन शर्मा ने शिकायत देकर गांधीपार्क पुलिस थाने में अपराध प्रविष्ट कराया था। पुलिस जब समाचारपत्र संचालक परवेज खान से पूछताछ करने गई तो वह नहीं मिला, किंतु लेखक अब्दुल कादिर राही के विषय में जानकारी मिली। एसओ गांधीपार्क संजय पांडेय के अनुसार खोजबीन के बाद अब्दुल कादिर राही निवासी मुगल माजरा कोतवाली देहात सहारनपुर को रविवार तड़के उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
अब्दुल कादिर ने पूछताछ में स्वीकारा कि, वह एएमयू से बीएएलएलबी का छात्र है और एएमयू के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता है।
परवेज पर पूर्व में भी प्रविष्ट है कर्इ अपराध
परवेज पर इससे पूर्व हत्या व अपहरण जैसे अपराधिक मुकदमे रहे हैं। लंबे समय तक वह जेल में भी रहा है। जेल से रिहा होने व बरी होने के बाद उसने अपना स्वयं का समाचार पत्र प्रकाशित करना शुरू किया ।
स्त्रोत : अमर उजाला