विद्याधिराज सभागृह, रामनाथी (गोवा) – पंचम अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन में जबलपुर (मध्यप्रदेश) के संगठन हिन्दू सेवा परिषद के सचिव श्री. निखिल कनोजिया ने प्रतिपादित किया कि, सनातन संस्था और हिन्दू जनजागृति समिति से हमारा संपर्क है । समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक पू. डॉ. चारुदत्त पिंगळे, समन्वयक श्री. योगेश व्हनमारे से हम प्रत्येक कार्य हेतु परामर्श लेते हैं । इसलिए ही हम उचित पद्धति से हिन्दू धर्म का कार्य कर रहे हैं । मैं सब हिन्दुत्वनिष्ठों को आवाहन करता हूं कि आप सब सनातन संस्था और हिन्दू जनजागृति समिति के हिन्दू राष्ट्रविषयक ग्रंथों का अध्ययन करें ! उनके अनुसार यदि हम कार्य करते हैं, तो हमें सफलता निश्चित मिलती है, ऐसा हमारा अनुभव है । वे अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन के २१ जून के सायंकालीन सत्र में बोल रहे थे ।
श्री. कनोजिया बोले कि,
१. लव जिहाद के विरोध में हिन्दुआें को प्रबोधन, संगठन आदि सर्व माध्यमों से कार्य करना चाहिए ।
२. जबलपुर में एक ट्यूशन पढानेवाले धर्मांध ने हिन्दू युवती को लव जिहाद के जाल में फंसाया; परंतु हमने उसके विरोध में प्रयास किए । उस युवती का प्रबोधन किया जा रहा है तथा अब उस धर्मांध को ट्यूशन का वर्ग बंद करना पडा है ।
३. जहां धर्मांध लैंड (भूमि) जिहाद करते हैं, वहां हम अपने कार्यकर्ताआें को भूमि क्रय करना, किराए से घर लेकर रहना ऐसे विविध मार्गों से प्रयास करने हेतु कहते हैं ।
४. मस्जिदों से अवैध दी जानेवाली बांग रोकने के लिए हमारे कार्यकर्ताआें ने प्रयास किए, इसलिए उच्च न्यायालय ने कुछ मस्जिदों को नोटिस भेजी है ।