रामनाथी (गोवा) – नेपाल के श्री. सागर कटवाल ने पंचम अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन के पांचवे दिन उपस्थितोंको संबोधित करते हुए कहा, नेपाल में भूकंप होने के पश्चात उसके संदर्भ में हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने बडी मात्रा में आपातकालीन सहायता की; परंतु ईसाई मिशनरियों ने इस आपातकाल का अपलाभ उठाने का प्रयास अधिक मात्रा में किया । उन्होंने भूकंप के पश्चात २ घंटों में ही नेपाल के लिए प्रार्थना किजिए , यह आवाहन कर सहानुभूती प्राप्त की । हमने भूकंपपीडितों की सहायता की; परंतु मिशनरियों ने पीडितों के बच्चों के लिए तत्कालिक विद्यालय चालू किए । उन्होंने कुछ लोगों के लिए घरों का निर्माण करना प्रारंभ किया । हमने भी उनकी अपेक्षा बडी मात्रा में सहायता की; परंतु ईसाईयों ने नियोजनपूर्ण पद्धति से इस आपातकाल का लाभ उठाया । इसलिए ऐसे मिशनरियों से सतर्क रहिए । यह आवाहन नेपाल के राष्ट्रीय युवा आंदोलन के श्री. सागर कटवाल ने किया । उन्होंने यह भी आवाहन किया कि, नेपाल को पुनः हिन्दु राष्ट्र बनाने के लिए भारत समर्थन दें । इस आवाहन का प्रत्युत्तर देते हुए सभी हिन्दुत्वनिष्ठों ने ‘कटवालजी आगे बढो, हम तुम्हारे साथ हैं !’ यह घोषणाएं कीं ।