Menu Close

हिन्दुत्व पर हो रहे आघात रोकने के लिए संतों का संगठित होना आवश्यक – प.पू. श्रीराम बालकदासजी महात्यागी महाराज

balakdasji_maharaj
प.पू. श्रीराम बालकदासजी महात्यागी महाराज

रामनाथी (गोवा) – हिन्दुत्व पर विविध माध्यमों से आघात हो रहे हैं । संतों को प्रताडित किया जा रहा है । देशविरोधी व धर्मविरोधी षड्यंत्रकारियों ने इन्हें घेर लिया है । देशभर के हिन्दू संतों का संगठित न होना इसका मुख्य कारण है । इसे परिवर्तित करने हेतु देश के संत समाज को एक सूत्र में पिरोना होगा । हिन्दू समाज को एक अभेद्य किला बनाना होगा । इसकी नीति निर्धारित कर योजनाबद्ध पद्धति से अविरत कार्य करना होगा । ऐसा मार्गदर्शन ‘छत्तीसगढ गोसेवा आयोग’ के संरक्षक प.पू. श्रीराम बालकदासजी महात्यागी महाराज ने यहां हो रहे पंचम अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन के चतुर्थ दिवस में किया । इससे पूर्व हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक पू. डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी ने प.पू. महाराजजी का सम्मान किया ।

महराजजी ने आगे कहा,

१. हिन्दुआें का राजनीतिक दमन और सांस्कृतिक शोषण हो रहा है । प्रतिदिन कल्पना से परे आघात किए जा रहे हैं । आज षड्यंत्रकारी सुरक्षित हैं और हिन्दुत्वनिष्ठ कारावास में हैं । योगऋषि रामदेवबाबा, स्वामी नित्यानंद, पूज्यपाद संतश्री आसारामजी बापू आदि के विरुद्ध यही हुआ है ।

२. देश के संत संगठित नहीं हैं; इसलिए आघात हो रहे हैं । संत समाज संगठित हो जाए, तो विजय सदैव हमारी ही होगी । संत विरक्त हों, तब भी समाज के अंग हैं । राष्ट्र, धर्म और समाज के रक्षणार्थ मार्गदर्शन करना, संतों का कार्य है । अतः संतों का संगठित होकर कार्य करना आवश्यक है ।

३. केवल लाखों लोगों के सडक पर उतरने से , शक्ति प्रदर्शन करने से, आंदोलन करने से गोहत्या बंद नहीं होती, यह आज तक का अनुभव है ।

४. देश के संत, बुद्धिजीवी लोगों को संगठित होना होगा । संतों को एक सूत्र में पिरोना होगा । संकल्प पूर्वक कार्य करने पर ईश्‍वर अवश्य सहायता करेंगे ।

५. सांस्कृतिक, आर्थिक, सामाजिक क्षेत्रों में परतंत्र हाते हुए भी हमें नहीं लगता कि ‘देश परतंत्र है ।’ भारत के लोग संस्कृतिनिष्ठ बन जाए, तो हमारा हिन्दू समाज किसी प्रलोभन में नहीं आएगा और एक अभेद्य किला बन जाएगा । इस किले में घुसने का साहस षड्यंत्रकारी नहीं करेंगे ।

६. हिन्दू राष्ट्र के लिए दृढता, एकनिष्ठा और समर्पित वृत्ति से कार्य करें । हम संगठित रहेंगे, तो अधर्मी शक्ति सिर नहीं उठा पाएगी ।

प.पू. बालकदासजी महाराज का हिन्दू जनजागृति समिति से स्नेह !

प.पू. श्रीराम बालकदासजी महात्यागी महाराज ने कहा, ‘‘हिन्दू जनजागृति समिति मेरे परिवार समान है । यहां मार्गदर्शन नहीं, चर्चा करने आया हूं ।’’

हिन्दू जनजागृति समिति और सनातन संस्था समान कार्य करें !

उन्होंने कहा ‘हमें दुष्प्रवृत्ति से नहीं, निष्क्रियता से भय है । हिन्दू जनजागृति समिति व सनातन संस्था जैसे अनेक संगठन आगे आकर संतों को एकत्रित करने की कार्ययोजना बनाएं ।’

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *