पूज्यपाद संतश्री प.पू. आसारामजी बापू के भक्तों ने किया पंचम अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन का ट्विटरपर व्यापक प्रसार !
आए दिन रामनाथी, फोंडा, गोवा में पंचम अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन चालू है । २४ जून २०१६ को पूज्यपाद संतश्री आसारामजी बापू के देशभर के भक्तों ने ट्विटर सामाजिक जालस्थानपर इस अधिवेशन का व्यापक मात्रा में प्रसार किया । आज दिनभर में अधिवेशन के संदर्भ में किए गए ट्विटस् में (ट्विट का अर्थ ट्विटरपर लिखा जानेवाला संदेश । हमने यदि ऐसा संदेश अपने खातेपर रखा, तो वह हमारे खाते के अनुयायियों को दिखता है ।) #5thHinduAdhiveshan इस प्रकार के हैश टैग (चर्चा में रहनेवाले विषय के संदर्भ में) का उपयोग किया गया था । दिनभर में ट्विटर में भारत में सर्वाधिक चर्चा में रहे जानेवाले विषयों में अधिवेशन का विषय सुबह ९.४५ के आसपास चौथे क्रमपर पहुंचा था । यह हैश टैग चौथे, पांचवे एवं छटे क्रमपर बहुत समयतक टिका हुआ था । पंचम अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन का विषय पहुंचा है । यह अनुमान ट्विटर के माध्यम से धर्मसेवा करनेवाले संतश्री आसारामजी बापू के एक भक्त ने व्यक्त किया है ।