Menu Close

देश में सभी के लिए एक कानून और एक ही संविधान होना चाहिए ! – पवन केसवानी, संयोजक, प्रबुद्ध नागरिक मंच छत्तीसगढ

pavan_keswani
पवन केसवानी, संयोजक, प्रबुद्ध नागरिक मंच, दुर्ग, छत्तीसगढ

विद्याधिराज सभागृह, रामनाथी, गोवा – तुष्टिकरण के नाम पर देश के साथ खेल चल रहा है । लव जिहाद, गोहत्या प्रतिबंधक कानून आदि अनेक विषयों पर तुष्टिकरण की राजनीति की जा रही है । इसलिए संपूर्ण देश भीतर से खोखला हो गया है । इसलिए तुष्टिकरण को ध्येय बनाकर उसके विरुद्ध जनता में जागृति करना चाहिए तथा संगठित होकर विरोध करना चाहिए और शासन को देश में एक कानून, एक संविधान बनाने हेतु बाध्य करना चाहिए । आज गोहत्या प्रतिबंधक कानून बनते हैं; परंतु उनका पालन होते हुए दिखाई नहीं देता । यदि सभी संप्रदाय गोहत्या और हिन्दुआें पर होनेवाले आघातों के विरोध में एक ही व्यासपीठ पर आ जाएं, तो गोहत्या जैसी समस्याएं नष्ट हो सकती हैं । लव जिहाद के कारण हिन्दू युवतियों का जीवन नष्ट हो रहा है । इसलिए यह विषय बेधडक होकर समाज के सामने रखना चाहिए । उसका उजागर विरोध होना चाहिए, एेसा प्रतिपादन छत्तीसगड के प्रबुद्ध नागरिक मंच के संयोजक पवन केसवानी ने यहां हो रहे पंचम अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन के छठें दिन किया ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *