Menu Close

केवल, मुसलमानों के कारण यूरोपियन यूनियन से अलग हो रहा ब्रिटेन !

Islam has no place in Slovakia, Prime Minister Robert Fico

लंदन : ब्रिटेन यूरोप से अलग क्यों होना चाह रहा है ? पूरे ब्रेग्जिट (यूरोपियन यूनियन से ब्रिटेन एग्जिट) मुहिम में एक बात प्रमुखता से उभरकर सामने आई कि, ब्रिटिश नागरिकों के बीच प्रवासियों का भय बनाया गया है। ब्रिटेन को यूरोपियन यूनियन से अलग करने की मुहिम चलानेवाले नेताओं का कहना है कि, यूरोपियन यूनियन की उदार प्रवासी नीति के कारण ब्रिटेन में इनकी संख्या लगातार बढ रही है और आनेवाले दिनों में यहां के मूल नागरिकों के लिए ये संकट पैदा कर सकते हैं !

ब्रिटेन को यूरोपियन यूनियन से अलग करने के अभियान चलानेवाले नेताओं का मानना है कि, गुरुवार को हो रहे जनमत संग्रह में उन्हें सफलता मिलेगी। इनका मानना है कि, इसके बाद मिडल-ईस्ट से जो प्रवासियों की बाढ़ आ रही है उसे मजबूती से रोका जा सकेगा। ब्रिटेन में प्रवासियों की बढ़ती संख्या का मुद्दा ब्रेग्जिट अभियान का मूल आधार है।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *