-
भावपूर्ण वातावरण में हिन्दुत्वनिष्ठों ने दी एक-दुसरे को विदाई
-
हिन्दुत्वनिष्ठों का आनेवाले समय में हिन्दु राष्ट्र का कार्य व्यापक स्तरपर एवं गति के साथ करने का संकल्प
विद्याधिराज सभागृह, रामनाथ देवस्थान, रामनाथी (गोवा) – हिन्दु राष्ट्र के स्वर्णिम ध्येय को मन में रखकर देश में, साथ ही विदेश में भी अनेक हिन्दुत्वनिष्ठ कार्यकर्ता निःस्वार्थ रूप से धर्म एवं राष्ट्र रक्षा का कार्य कर रहे हैं । हिन्दुत्व के लिए लडनेवाले इन विरों को किसी माला के धागे की भांति एकत्रितरूप से पिरोने का कार्य अखिल भारतिय हिन्दु अधिवेशन कर रहा है । आध्यात्मिक अधिष्ठान रखकर धर्मकार्य करनेवाले ये हिन्दुत्वनिष्ठ ही भविष्य के हिन्दु राष्ट्र के शिल्पी हैं । हिन्दुत्वनिष्ठों को धर्मकार्य हेतु मानसिक एवं आध्यात्मिक ऊर्जा की आपूर्ति करनेवाला अखिल भारतिय हिन्दु अधिवेशन विगत ४ वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिन्दुत्वनिष्ठों के अपूर्व उत्साह के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । १९ जून से प्रारंभ हुए इस पंचम अखिल भारतिय हिन्दु अधिवेशन में भारत के २२ राज्योंसहित नेपाल एवं श्रीलंका के १६१ से भी अधिक संगठनों के ४०० प्रतिनिधी सम्मिलित हुए ।