कहां अपने श्रद्धास्थानोंका अनादर होनेपर संगठित विरोध करनेवाले मुसलमान, तो कहां अपने श्रद्धास्थानों का अनादर होने पर कुछ भी न करनेवाले निद्रिस्त हिन्दू ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति
चंडीगढ़ : मुसलमानोंके कुरान को कथित तौर पर फाड़ने पर भड़की हिंसा के बाद पंजाब के मुस्लिम बहुल शहर मलेरकोटला में शनिवार को तनाव बना रहा। एक कब्रिस्तान में कुरान के फटे पन्ने मिलने की अफवाह फैलने के बाद धर्मांधो ने वाहनों को जला दिया और कई संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया।
पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने आरोप लगाया कि, अकाली दल की स्थानीय विधायक फरजाना खातून के पति और पूर्व पुलिस महानिदेशक इजहार आलम के सुरक्षाकर्मियों ने लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें कई लोग घायल हो गए।
उग्र भीड ने बसों, कारों और अन्य वाहनों में आग लगा दी और कुछ मकानों को क्षति पहुंचाई। भीड को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवा में गोलिबारी करनी पड़ी। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि, संगरूर जिले में तनाव व्याप्त है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स