Menu Close

हरियाणा : गोरक्षकोंने मुक्त कराई १७ गाय, गोलिबारी कर तस्कर फरार

Cows320कैथल : गोरक्षा दल के सदस्यों ने तस्करों की गाड़ी का पीछा कर १७ गायों को मुक्त कराया। गोलिबारी करते हुए तस्कर मौके से भागने में सफल हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गोरक्षा दल के प्रधान ने बताया कि, बृहस्पतिवार रात्रि को दो बजे सूचना मिली पंजाब की आेर से एक गाड़ी पातड़ा होते हुए कैथल की तरफ निकल चुकी है। इसमें पशुओं को ठूंस-ठूंस कर भरा हुआ है। गोरक्षा दल कैथल व चीका के सदस्यों ने नाकाबंदी कर खरका से गाड़ी का पीछा किया। उन्होंने कैथल आने से पूर्व ही तस्करों ने पिहोवा की आेर गाडी मोड ली। इसके बाद पिहोवा के गोरक्षा दल के सदस्यों को सूचना दी गई। तीनों ही दलों के सदस्यों ने रास्ते में काबू कर लिया। तस्करों ने गोलिबारी शुरू कर दी। इसके बाद वे गाडी को छोड़कर फरार हो गए। गोरक्षा दल के सदस्यों ने गाड़ी से १७ गायों को मुक्त कराया। एक गाय मृत मिली। सभीको कृष्ण कृपा गोशाला में छोड दिया गया। इसके बाद सूचना पिहोवा थाना पुलिस को दी।

गोरक्षा दल के प्रधान मेवा राम ने बताया कि गाय की तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गोतस्करी को रोकने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है। जिला प्रशासन के साथ-साथ सभी लोगों को तस्करी को रोकने के लिए अलर्ट रहना चाहिए। जहां भी इस प्रकार का मामला सामने आए उसकी सूचना गोरक्षा दल के सदस्यों व पुलिस प्रशासन को दें ताकि समय रहते गाय की तस्करी से रोका जा सके।

स्त्रोत : जागरण

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *