‘पुणे मिरर’ के पत्रकार द्वारा एक आैर झूठा समाचार !
मुंबई – सनातन संस्था के प्रवक्ता श्री. अभय वर्तक ने एक प्रसिद्धीपत्रक में यह प्रस्तुत किया है कि, ‘कुछ पत्रकारों ने सनातन संस्था के विरोध में झूठे समाचार देना आरंभ किया है । उसके अतंर्गत ही ‘पुणे मिरर’ इस अंग्रेजी दैनिक के २२ जून २०१६ के अंक में सीबीआय् तथा एस्आय्टी ने संयुक्त रूप से रामनाथी, गोवा के सनातन आश्रम पर छापा डालने का पूरीतरह से झूठा
समाचार प्रकाशित किया है । केंद्रीय अन्वेषण तंत्र (सीबीआय्) एवं विशेष जांच पथक (एस्आय्टी) मेंसे किसी भी अन्वेषण तंत्र ने सनातन के रामनाथी आश्रम में किसी भी प्रकार की छापा डालना तो दूर की बात, किंतु न्यूनतम पूछताछ भी नहीं की । कोई भी प्रमाण न होते हुए गत कुछ वर्ष सनातन की मिडिया ट्रायल अभीतक आरंभ ही है । पुरोगामी कहनेवाले घटनाबाह्य मार्ग का उपयोग करते करेंगे, तो भी सनातन संस्था वैध मार्ग से ही इसका निषेध तथा उसके विरोध में कृती करेगी । सनातन संस्था पर तथाकथित पुरोगामियों ने कितना भी कीचड फेंका, तो भी समाज के मिरर में सनातन साफ ही है, यह बात सनातन के वृाqद्धंगत होनेवाले कार्य की व्याप्ती से ध्यान में आता है !
नामांकित टाइम्स ग्रुप का घटक ‘पुणे मिरर’ में गत कुछ दिनों से सनातन संस्था के विरोध में समाचार प्रकाशित किए जा रहे हैं । अतः टाइम्स ग्रुप इस प्रकार के झूठे समाचार प्रकाशित करता है । ऐसा संदेश समाज में प्रसारित कर टाइम्स ग्रुप की ही प्रतिमा मलिन हो रही है ।’ अतः सनातन संस्था के प्रवक्ता श्री. अभय वर्तक ने एक प्रसिद्धीपत्रक द्वारा यह मांग की है कि, ‘टाइम्स ग्रुप के
संचालक-संपाददाताएं इन पत्रकारों पर कार्रवाई करें ।’
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात