फलटण (जनपद सातारा) – फलटण नगरपालिका की ओर से शहर में कूडा एकत्र करने के लिए प्रतिदिन प्रातः घंटागाडी घूमती है । शहर में कूडा वाहन आया है, इस बात की सूचना फलटण के नागरिकों को देने के लिए वाहन पर गीत रामायण मेंसे श्रीराम का गीत प्रतिदिन प्रसारित किया जाता था ।
यह गीत कूडा एकत्र करनेवाले वाहन पर प्रसारित किया जाने के कारण हिन्दुओं की भावना आहत हो रही है, इसलिए वह त्वरित बंद करें, इस आशय का निवेदन हिन्दू जनजागृति समिति ने फलटण के मुख्याधिकारी श्री. फरांदे को २० जून को प्रस्तुत किया । तत्पश्चात् श्री. फरांदे ने त्वरित कूडा वाहन पर प्रसारित किया जानेवाला रामायण मेंसे श्रीराम का गीत बंद करने के आदेश आरोग्य
विभाग के श्री. तुलसे को दिए । यह निवेदन प्रस्तुत करते समय भाजपा के डॉ. त्रिपुटे, गोरक्षक श्री. जितेंद्र पलंगे, साथ ही हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।