Menu Close

गौरक्षक दल ने पकडी गोमांस से भरी कार, ७०० किलो गोमांस के साथ दोन धर्मांध गिरफ्तार

beef_smugler

हरियाणा में गौ रक्षक दल के सदस्‍योंने गोमांस ले जा रहे दो धर्मांध युवकोंको गाय का गोबर, दही, घी खिलाने और गोमूत्र व दूध पिलाया । गुड़गांव गौ रक्षक दल के अध्‍यक्ष धर्मेंद्र यादव ने बताया कि, उन्‍होंने दो लोगों रिजवान और मुख्तियार को १० जून को पंचगव्‍य खिलाया। यादव के अनुसार गोमांस ले जाने की जानकारी मिलने के बाद कार्यकर्ताओं ने कुंडली-मानेसर-पलवल एक्‍सप्रेस वे पर गाडी को रोका। इसमें ७०० किलो गोमांस मेवात से दिल्‍ली ले जाया जा रहा था।

धर्मेंद्र ने माना है कि, उनके दल ने रिजवान और मुख्तैर नाम के दोनों लड़कों को पंचगव्य (गाय के गोबर, गोमूत्र, दूध, दही और घी का मिश्रण) खाने के लिए मजबूर किया था। उन्होंने बताया कि, हमने गोमांस से भरी कार का ७ किलोमीटर तक पीछा किया जिसके बाद बदरपुर सीमा के पास उसे पकड लिया। गाडी की तलाशी लेने पर हमें पता चला कि, उसमें ७०० किलो गोमांस था। इसके बाद हमने उन्हें सबक सिखाने के लिए पंचगव्य खिलाया और उनका शुद्धिकरण किया।

इस सारे घटनाक्रम के बाद गौरक्षा ने इन दोनों लोगों को फरीदाबाद पुलिस स्टेशन में दे दिया। थाने के एसएचओ अनिल कुमार ने बताया कि इन दोनों की १० जून को गिरफ्तारी की गई थी। उन्होंने कहा, “हमने कार के ड्राइवर और हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया था दोनों अभी न्यायिक हिरासत में हैं। गाड़ी में मौजूद गोमांस के गोमांस होने की पुष्टि की जा चुकी है।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *