Menu Close

एयर होस्टेस के साथ जबरन सेल्फी लेने और उससे छेडछाड का प्रयास करनेवाला मोहम्मद अबूबकर गिरफ्तार

selfie

नई देहली : जेट एयरवेज की एयर होस्टेस के साथ जबरन सेल्फी लेना और इस दौरान छेडछाड का प्रयास करने पर गुजरात के मोहम्मद अबूबकर को गिरफ्तार कर लिया गया । हवार्इ जहाज सऊदी अरब के दमाम से मुंबई आ रहा था । मोहम्मद हवार्इ जहाज के टॉयलेट में सिगरेट पीते हुए भी पकडा गया, जो नियमों का उल्लंघन है ।

मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवार्इ जहाज उतरने के बाद अबूबकर को गिरफ्तार कर लिया गया । एयर होस्टेस ने अपनी शिकायत में कहा, ‘मैं जब बोर्ड पर टहल रही थी तब अबूबकर ने मेरा हाथ पकड लिया और कहने लगा कि चलो न यार, एक सेल्फी लेते हैं । मेरे कई बार मना करने के बाद पूरी यात्रा के दौरान उसने मेरे साथ छेडछाड की ।’ पूरी यात्रा के दौरान अबूबकर ने मेरा पीछा भी किया । वह बार-बार सेल्फी लेने की जिद कर रहा था । जब मै अपनी सीट पर बैठी तो वह मेरे पीछे खडा हो गया और जब मै उठी तो मुझे अपनी बांहों में लेकर सेल्फी लेने लगा ।

एयर होस्टेस ने बताया कि, इसके बाद उसने चिल्लाना शुरू किया । उसकी चीख सुनकर केबिन क्रू के सदस्य आ पहुंचे । जब अबूबकर ने क्रू मेंबर्स को आते देखा तो वह टॉइलट चला गया । उसने टॉइलट में सिगरेट पी और बाहर निकल आया ।

सब इंस्पेक्टर वीएस पवार ने कहा, ‘मामले की जांच की जाएगी कि, अबूबकर संपूर्ण सुरक्षा जांचों से बचकर हवार्इ जहाज में सिगरेट लाइटर कैसे ले जाने में सफल रहा । बोर्ड पर स्मोकिंग करके उसने कई लोगों की जान को खतरे में डाला । उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेज दिया गया है ।

अबूबकर को आईपीसी की धारा ३५४ (महिला से छेडछाड) और ३३६ (लोगों की जान खतरे में डालने) और विमान नियम के अनुच्छेद-२५ (सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने) के तहत गिरफ्तार किया गया है । अभी उसे न्यायिक हिरासत में रखा गया है ।

स्त्रोत : आज तक

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *