नई देहली – आरएसएस से जुड़े संगठन हिंदू जागरण मंच ने उत्तरप्रदेश में लव जिहाद विरोधी अभियान चलाने की तैयारी पूरी कर ली है। जुलाई की शुरूआत से इस अभियान को शुरू किया जाएगा। पाठशाला तथा महाविद्यालयों की छात्राओं को मंच यह बताने की तैयारी में है कि, किसी भी युवक से मित्रता करने से पहले उनका वोटर आईडी या फिर आधार कार्ड जांच कर लें। साथ ही लडकियों के कम कपडे पहनने पर प्रतिबन्ध लगाने का आदेश दिया जाएगा ।
नए सत्र से नया अभियान
हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अज्जू चौहान ने बताया कि ,जुलाई में जैसे ही महाविद्यालय तथा पाठशालाआें का नया सत्र शुरू होगा, तब हम भी अपना अभियान शुरू कर देंगे। उन्होंने बताया कि, हम स्कूल-कॉलेजों में जाकर या फिर उनके बाहर कैंप लगाकर युवतियों को जागरूक करेंगे। मंच की आेर से इस अभियान के लिए एक खास पर्चा भी तैयार किया गया है। जिसे युवतियों में बांटने की तैयारी है साथ ही अलग अलग क्षेत्रो में जाकर भी अभियान चलाया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, अभियान के लिए जो पर्चा तैयार किया गया है उसमें बिंदुवार बताया गया है कि, लव जिहाद के क्या परिणाम हो सकते है । इसमें कहा गया है कि, लव जिहाद से लडकियों की स्वतंत्रता खत्म हो जाएगी और उन्हें बुर्का पहनकर मुंह छुपाना जरूरी होगा।
पर्चे में कहा गया है कि, शौहर ने यदि तीन बार तलाक कह दिया तो आपकी जिंदगी मंझधार में फंस जाएगी और अगर तलाक नहीं भी दिया तो आपको तीन सौतनों के साथ रहना होगा। मंच लड़कियों को लव-जिहाद का भयावह वास्तव बतानेवाला है, जिसमें उन्हे सतर्क किया जाएगा कि, यदि लव जिहाद में फंसी तो कम से कम १० बच्चे पैदा करने होंगे और वह मात्र बच्चे पैदा करने की मशीन बन जाएंगी। साथ ही उन्हें खाने की आदतें बदलने और अपने परिवार से दूर होने का डर भी दिखाया जाएगा।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स