कराची : पाकिस्तान में सरकार संचालित समाचार एजेंसी में एक हिंदू संवाददाता को अलग ग्लास में पानी पीने को विवश किया गया और उसकी जाति-धर्म जानने के बाद उनके सहयोगियों ने अपने कार्यस्थल पर दूसरे मुसलमान कर्मचारियों के साथ बरतन साझा करने पर रोक लगा दिया।
‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के अनुसार, असोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान (एपीपी) के वरिष्ठ संवाददाता साहिब खान ओद को कार्यालय में दूसरे मुसलमान कर्मचारियों के साथ एक ग्लास में पानी पीने और बरतन साझा करने से रोक दिया गया।
उनके विरुध्द भेदभाव वाला रुख तब शुरु हुआ जब एक दिन ओद के छोटे बेटे राज कुमार उनके कार्यालय पहुंचे और हर किसी को पता चल गया कि वह हिंदू हैं। समाचारपत्र ने उनके हवाले से कहा, ‘दरअसल मेरे नाम में खान लगा है इसलिए कार्यालय में हर किसी को लगा कि मैं मुसलमान हूं।’ उन्होंने दावा किया, ‘ब्यूरो चीफ ने कुछ सहयोगियों की आपत्ति के कारण कार्यालय में मुझे अपना पानी का ग्लास अलग रखने को कहा।’
रमजान शुरू होने के कारण ओद को इफ्तार के समय एक मेज पर नहीं बैठने दिया गया और वरिष्ठ सहयोगियों ने सुझाव दिया कि अगर वह कार्यालय में खाना चाहते हैं तो अपना प्लेट और ग्लास स्वयं लाएं। उन्होंने कहा, ‘मैं अब कार्यालय में अलग ग्लास और एक प्लेट ला चुका हूं।’
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स