हिन्दुओं; भारतसहित विदेश के विशेषरूप से, इस्लामी देशों में रहनेवाले हिन्दुओं की रक्षा करने हेतु ‘हिन्दु राष्ट्र’ अर्थात ‘सनातन धर्म राज्य’ की स्थापना करना अनिवार्य है !
ढाका : इस्लामी कट्टरतावाद एवं हिन्दुओं की बढती हत्याओं के कारण बांग्लादेश में १५० हिन्दु परिवारों ने पलायन किया है ! इन शरणार्थी हिन्दुओं ने आसाम में शरण ली है।
बांग्लादेश में हिन्दुओं की बढती हत्याओं के पीछे इसिस होने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है तथा बांग्लादेश का शासन इन हत्याओं को रोकने में पूर्णरूप से विफल रहा है।(इसिस के कारण केवल भारत के ही नहीं, अपितु विश्वभर में रहनेवाले हिन्दुओं के प्राण संकट में पड गए हैं। क्या, केंद्र शासन अब तो उस का निर्मूलन करने के लिए कदम उठाएगा ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात