Menu Close

ढाका : इस्लामिक स्टेट ने रेस्टोरेंट पर किए हुए आक्रमण में २६ विदेशियों समेत एक भारतीय की मौत

is_attacks

ढाका – बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हाई प्रोफाइल गुलशन क्षेत्र के रेस्टोरेंट पर शुक्रवार रात हुए आतंकी आक्रमण के बाद बांग्लादेश सुरक्षा एजेंसियों की ओर से शुरू किए गए ऑपरेशन कमांडो में छह आतंकी ढेर कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि एक आतंकी को जिंदा पकड़ा गया है। वहीं बांग्लादेशी सेना ने बताया कि, इस आक्रमण में २६ लोगों की मौत हो चुकी है। सेना के ब्रिगेडियर जनरल नईम अशरफ चौधरी ने संवाददाताओं को बताया कि १३ बंधकों को जिनमें एक जापानी भी शामिल है, मुक्त करा लिया गया। सेना ने रेस्तरां में अपनी कार्रवाई १२ घंटे में पूरी की। इससे पहले आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इस आक्रमण की जिम्मेदारी ली थी।

बता दें कि, बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हाई प्रोफाइल गुलशन इलाके के रेस्टोरेंट पर शुक्रवार रात हथियारबंद आतंकियों ने हमला कर दिया था, जिसमें दो पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद करीब १०० कमांडो रेस्टोरेंट में घुसे।

इस्लामिक स्टेट और अल-कायदा ने ली आक्रमण की जिम्मेदारी

इस आक्रमण की जिम्मेदारी आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट और अल कायदा दोनों ने ली है। बांग्लादेशी मीडिया ने खुफिया सूत्रों के हवाले से बताया कि इस्लामिक स्टेट ने आक्रमण की जिम्मेदारी ले ली है। इस्लामिक स्टेट ने अपनी समाचार एजेंसी अमाक के माध्यम से इस आतंकी आक्रमण के करीब चार घंटे बाद इसकी जिम्मेदारी ली है। बताया जा रहा है आईएस पहले ही इस तरह के हमलों की चेतावनी दे चुका था। रेस्त्रां के बाहर भारी तादाद में कमांडो और सुरक्षा बल मौजूद हैं। वहीं, रेस्त्रा में दो ताजे बम धमाकों की बात भी कही जा रही है।

कुरान की आयतें पूछकर बंधकों को टॉर्चर कर रहे थे आतंकी

msid-53021742,width-400,resizemode-4,Untitled-1

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हाई प्रोफाइल गुलशन इलाके के रेस्टोरेंट में घुसे आतंकियों ने लोगों को परेशान करने के लिए इस्लामिक ग्रंथ कुरान का सहारा लिया। कमांडो ऑपरेशन के दौरान आजाद कराए गए एक बंधक ने बताया कि, आतंकवादी लोगों को कुरान की आयतें पूछ रहे थे। जिन्होंने आयतें दोहराई उन्हें छोड दिया, जबकि ऐसा नहीं कर पाने वालों को ‘अल्ला हो अकबर’ के नारों के साथ गोलीयां मार कर हत्या कर रहे थे ।’

स्त्रोत : पत्रिका

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *