Menu Close

बांग्लादेश : मंदिर में सो रहे हिन्दु पुजारी पर जिहादीयोंद्वारा आक्रमण, स्थिती नाजुक

Bystanders gather after Hindu priest Shyamananda Das was hacked to death in Jhenaidah some 211kms north-west of Dhaka on July 1, 2016. A Hindu temple worker was hacked to death in western Bangladesh, police said, the latest in a series of attacks on religious minorities by suspected Islamists. / AFP PHOTO / STR

ढाका – बांग्लादेश में अज्ञात आक्रमणवरों ने ४८ साल के एक हिंदू पुजारी को चाकू मारकर घायल कर दिया। इस घटना से एक ही दिन पहले इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के आतंकवादियों ने एक हिंदू पुजारी और एक बौद्ध नेता की धारदार हथियार से आक्रमण कर हत्या कर दी थी।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि, सत्खिरा जिले में श्री श्री राधा गोविंद मंदिर के भाबासिंधु राय पर उस समय मंदिर में आक्रमण किया गया जब वह सो रहे थे।

‘डेली स्टार’ ने पुलिस के हवाले से बताया कि, सात से आठ आक्रमणवरों ने पुजारी के घर का दरवाजा खटखटाया। पुजारी ने यह सोचकर दरवाजा खोला कि बाहर रात में पहरा देने वाला रक्षक होगा। इस बीच आक्रमणवर घर में घुस आए। उन्होंने धारदार हथियारों से पुजारी के सीने और पीठ पर आक्रमण किया। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

उनकी पत्नी ने बताया कि, घटनास्थल पर किसी के पहुंचने से पहले ही आक्रमणवर वहां से फरार हो गए। हाल के दिनों में बांग्‍लादेश में कई धार्मिक अल्पसंख्यकों और उदारवादी लोगों की हत्‍या हो चुकी है। इन हत्‍याओं का दायित्व इस्लामिक स्टेट ने लिया है ।

बांग्लादेश में हिन्दुआेंपर बढ रहे है आक्रमण

बता दें कि, बांग्लादेश में करीब १.५ करोड हिंदू जनसंख्या है। जून २०१६ में नलदंगा मंदिर के पुजारी अनंत गोपाल गंगुल की नुकीले हथि‍यार से वार कर हत्या कर दी गई थी, जबकि फरवरी २०१६ में पुजारी जगेश्वर राय को आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया था।

स्त्रोत : आज तक

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *