जयसिंगपुर (जिला कोल्हापुर) : विद्यमान शासनद्वारा गोहत्या बंदी कानून लागू किया गया है। फिर भी छिपी पद्धति से गोहत्याएं हो रही हैं। यदि नगर एवं आसपास के गावों में गोहत्या कर गोमांस की यातायात करते हुए कोई पाया गया, तो उस पर कार्रवाई करें।
६ जुलाई को मुसलमान समाज का त्यौहार रमजान ईद मनाई जा रहा है। इस दिन एवं दो दिन पूर्व कुछ समाजकंटक गोहत्या करते हैं। इसलिए दो समाज में वैमनस्य उत्पन्न होने की संभावना है !
बजरंग दल, जयसिंगपुर के संयोजक श्री. विजय धंगेकर के नेतृत्व में जयसिंगपुर के पुलिस थाने में सहायक पुलिस निरीक्षक श्री. दत्तात्रय कदम को एक ज्ञापन दिया गया, जिसमें रमजान ईद के अवसर पर गोहत्या न हो, इस हेतु सतर्क रहने की मांग की गई है।
इस अवसर पर सर्वश्री प्रदीप वरेकर, संभाजी शिंदे, मरयाप्पा लांडगे, अमर जुवे, विकी धंगेकर तथा सचिन मोहिते उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात