बांग्लादेश को दहला देने वाले ढाका आक्रमण के विषय में अब एक नया खुलासा हुआ है। इसमें पता चला है कि, २६ लोगों की जान लेने वाले आतंकियों में से एक आतंकी बांग्लादेश में शासन कर रही ‘अवामी लीग’ के सदस्य का बेटा था। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इसी पक्ष की प्रमुख हैं। इस बात के सामने आने के बाद लोगों ने शेख हसीना सरकार को निशाने पर ले लिया है।
जिस लडके के विषय में यह जानकारी मिली है उसका नाम रोहन इबेन इम्तियाज है। वह एसएम इम्तियाज खान बाबुल का बेटा है। खान ढाका में पक्ष के नेता हैं और इसके साथ ही वह बांग्लादेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव भी हैं।
आक्रमण करने वाले अन्य लोगों की पहचान शमीम मुबाशिर, निबरस इस्लाम के नाम से हुई है। निबरस एक बडे विद्यालय में पढा था। इससे पहले बांग्लादेश की आेर से कहा गया था कि, आतंकी आईएस के नहीं थे अपितु वहीं के संगठन जमयतुल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश के थे।
स्त्राेत : जनसत्ता