बंगलूरू – भाजपा महासचिव राम माधव ने कहा है कि, पाकिस्तान और बांग्लादेश के प्रताडित हिन्दुआेंको केंद्रद्वारा शरण देना सांप्रदायिकता है, तो हमें सांप्रदायिक कहलाने में आनन्द होगा । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के २०१५ की अधिसूचना के अनुसार पाकिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यक भारत में शरण ले सकते हैं।
सरकार मानती है कि, वहां से आनेवाले लोग केवल हिंदू नहीं हैं, बल्कि उनमें सिख, जैनी, क्रिश्चियन और अहमदिया आदि भी हैं।
राम माधव ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा कि, यदि इन प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को शरण देना सांप्रदायिकता है, तो हमें सांप्रदायिक कहलाना मंजूर है।
भाजपा महासचिव ने कहा कि, सरकार ने भारत आनेवाले अल्पसंख्यकों को बिना पेपर या वीजा अवधि की समाप्ति के बाद भी रहने की पिछले साल मानवीय आधार पर अनुमति दी थी।
अधिसूचना के मुताबिक ३१ दिसंबर २०१४ से पहले भारत आनेवालों को यह छूट दी गई है। उन्होंने कहा कि, असम की सीमा को सील किया जाएगा और घुसपैठ पर रोक लगाने के लिए संवैधानिक कदम उठाए जाएंगे।
स्त्रोत : अमर उजाला