Menu Close

हरियाणा : गायों की तस्करी रोकने के लिए सरकार ने शुरू की २४ घंटे की हेल्पलाइन !

गोरक्षा हेतु हरियाणा सराकारने उठाया हुआ यह कदम देश के सभी राज्योने उठाना चाहिए ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति

cow_helpline

गाय की सुरक्षा के लिए हरियाणा में कड़े कानून बनाने के बाद अब २४ घंटे की हेल्पलाइन शुरू की गई है। ‘इंडियन एक्सप्रेस’ में छपे समाचार के अनुसार हरियाणा पुलिस ने रविवार को इस हेल्पलाइन नंबर ८२८४०३०४५५ को लॉन्च किया। पुलिस के अनुसार गाय, बछडे या बैल की तस्करी या बूचडखाना से जुड़ी किसी घटना के बारे में इस नंबर पर रिपोर्ट की जा सकती है !

गाय की सुरक्षा के लिए सतर्कता हेतु कदम

हरियाणा के डीजीपी के. पी. सिंह ने बताया कि, रिपोर्ट मिलने के बाद क्षेत्र की पुलिस घटनास्थल पर विशेष दल भेजकर आवश्यक कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि, प्रदेश में गाय की तस्करी रोकने के लिए बैरिकेडिंग और चेक पोस्ट भी लगाए जाएंगे। तस्करी की कई शिकायतों के सामने आने के बाद सतर्कता के विचार से यह कदम उठाया जा रहा है।

गोवध के आरोपियों को जबरन खिलाया गोबर

हाल ही में गौरक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने फरीदाबाद में गोमांस के लिए गाय काटने के दो आरोपियों को जबरदस्ती पंचगव्य (गोमूत्र और गोबर) खिलाने का प्रयास किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

बीते साल ही प्रदेश सरकार ने हरियाणा गौवंश संरक्षण एवं गौसंवर्धन कानून लागू किया है। इसके अनुसार गोहत्या के मामले में दोषियों को १० वर्ष की जेल की सजा दिए जाने का प्रावधान है।

स्त्रोत : आज तक

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *