Menu Close

वीडियो जारी कर इस्लामिक स्टेट ने कहा ‘जबतक दुनिया में शरीयत लागू नहीं होगा ऐसे ही होते रहेंगे आक्रमण’

isis_terror

ढाका – बर्बर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने शरई कानून स्थापित करने के लिए बांग्लादेश सहित अन्य जगहों पर आक्रमण की चेतावनी दी है। ढाका के एक रेस्तरां पर हुए आक्रमण को इसकी झलक बताते हुए वीडियो में कहा गया है कि, जब तक पूरी दुनिया में शरई शासन स्थापित नहीं होता, आक्रमण जारी रहेंगे। वीडियो में दिख रहे तीनों आतंकी बांग्लादेश के हैं और अंग्रेजी व बंगाली में बात कर रहे हैं। इनकी पहचान की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है।

आतंकियों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखने वाली खुफिया संगठन सिते के अनुसार वीडियो की शुरुआत पेरिस, ब्रसेल्स और ऑरलैंडो आक्रमण की तस्वीरों से होती है। इसे आइएस की स्वयंभू खिलाफत की राजधानी सीरियाई शहर रक्का की एक व्यस्त गली में फिल्माया गया है। ढाका ट्रिब्यून के अनुसार आतंकी संगठन से जुड़ी एक वेबसाइट पर सबसे पहले भेजे गए इस वीडियो को बुधवार यूट्यूब पर जारी किया गया। वीडियो मे दिख रहे एक आतंकी का नाम अबू इस अल बंगाली बताया गया है। आक्रमणों की चेतावनी देते हुए वह कह रहा है कि जब तक पूरी दुनिया में शरई शासन लागू नहीं होता वे रूकेंगे नहीं।

बांग्लादेश की वर्तमान लोकतांत्रिक व्यवस्था को अपराध बताते हुए उसने कहा है कि बांग्लादेशी शासकों ने ऐसा जिहाद इससे पहले नहीं देखा होगा। दूसरा आतंकी वर्तमान सरकार को काफिरों की सरकार बता रहा है। तीसरा आतंकी मुसलमानों से अपनी जमात में शामिल होने का आह्वान करता नजर आ रहा है।

स्त्रोत : जागरण

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *