मुंबई : अभिनेता आमिर खान ने आज कहा कि, धर्म के नाम पर आतंकवाद फैलाने वाले ऐसे लोग हैं जो धर्म का स्वयं पालन नहीं करते ।
बढते आतंकवाद के विषय में पूछे जाने पर आमिर खान ने कहा, ‘मेरा मानना है कि, लोग जो आतंकवाद फैलाते हैं और ऐसा करते हैं उनका धर्म से कोई नाता नहीं है चाहे वह मुस्लिम, हिंदू, सिख, ईसाई कोई हो । भले वो यह कहते हों कि, वे धर्म के लिए ऐसा करते हैं उनका धर्म से कोई संबंध नहीं है क्योंकि यदि वो धर्मका पालन करते तो धर्म उन्हें प्यार सिखाता ।’
विवादास्पद इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक पर क्या प्रतिबंध लगना चाहिए ? यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मुझे इस पर टिप्पणी नहीं करना । मुझे जो कहना था मैंने कहा ।’ (आमिर खान के इस वक्तव्य से वे जाकीर नार्इक का स्पष्ट रूपसे विरोध नहीं कर रहे है, यह ध्यान में आता है – सम्पादक, हिन्दूजागृति)
स्त्रोत : झी न्युज