Menu Close

हरिद्वार में सामने आया लव जिहाद : हिन्दू युवती को प्रेमजाल में फंसाकर भगा ले गया धर्मांध अाफाक !

Love_jihad_H

हरिद्वार : तीन दिन पहले एक मुसलमान युवक के साथ गायब हुई हिन्दू युवती के प्रकरण में हिंदू समाज में बेहद आक्रोश है। इसे लेकर हरिद्वार के ज्वालापुर में तनाव बना हुआ है। रविवार को गुस्साए हिन्दू समाज के लोगों के साथ ही बडी संख्या में व्यापारियों ने भी ज्वालापुर कोतवाली का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया।

युवती को वापस दिलाने की मांग कर रहे लोगों की सीओ और कोतवाली प्रभारी से नोंकझोंक भी हुई। करीब एक घंटे तक चले विराेध प्रदर्शन के बाद युवती के भाई की ओर से धर्मांध युवक एवं उसके पिता के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लेने पर मामला शांत हुआ।

girl-change-religion-for-love

प्राप्त जानकारियों के अनुसार, तीन दिन पूर्व ज्वालापुर पांडेवाली क्षेत्र के एक हिन्दू परिवार की युवती को प्रेमजाल में फंसाकर मुसलमान समुदाय का युवक आफाक भगा ले गया । युवक ने उसे जबरदस्ती इस्लाम धर्म स्वीकारने को कहा। धर्म परिवर्तन कराने की बात सामने आनेपर हिंदू संगठन आक्रोषित हो उठा।

रविवार सुबह बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोग रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए और मामले को शहर की सांप्रदायिक एकता के लिए चुनौती बताते हुए प्रशासन से युवती को वापस दिलाने की मांग की। करीब एक घंटे तक कोतवाली में हंगामा चलता रहा। आखिर में युवती के भाई ने युवक आफाक एवं उसके पिता पर बहन की अश्लील वीडियो बनाकर सार्वजनिक कर देने के लिए डराने धमकाने और दबाव डलवा कर विवाह कराने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी।

हिन्दू संगठनों के विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने युवती को भगाने के आरोपी आफाक और उसके पिता दिलशाद के खिलाफ अपहरण, जान से मारने की धमकी देने एवं युवती के कागजात में छेड़छाड़ कर नाम बदलने के आरोप में अपराध प्रविष्ट किया गया है । साथ ही आरोपी धर्मांध अाफाक को तुरंत बन्दी बनाने की मांग भी की गर्इ है ।

स्त्रोत : रिव्होल्टप्रेस हिन्दी

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *