Menu Close

अमरनाथ यात्रा के लिए जयपुर से गए श्रद्धालुओं पर जिहादीयोंद्वारा पथराव, कई घायल

amarnath-yatra-todfod

जयपुर – अमरनाथ यात्रा पर गए श्रद्धालुओं पर शुक्रवार रात को पथराव हुआ। पथराव के दौरान यात्रियों की बसों के शीशे टूट गए और इस आक्रमण में कई घायल हो गए। उल्लेखनीय है कि जयपुर के चंदलाई, वाटिका और प्रतापनगर से कई श्रद्धालु यात्रा पर गए हुए हैं।

चंदलाई निवासी यात्री सुरज्ञान शर्मा ने फोन से सूचना दी कि श्रद्वालुओं पर जम्मू कश्मीर हाईवे पर अन्नतनाग से पहले यात्रियों की छोटी बडी करीब ५०० गाडियों पर स्थानीय धर्मांध लोगों ने पत्थरबाजी कर दी। पथराव होने से बसों के शीशे फूट गए और उसमें सवार कई यात्री घायल भी हुए।

हथियारों के दम पर मचाई दहशत

मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावरों ने हाथों में लकडि़या और बंदूके ले रखी थी। उन्होंने पथराव कर बसों के काफीले को रोक लिया और फिर लोगों के साथ मारपीट की। महिलाओं के साथ भी बदसलूकी करने का विरोध किया तो हमला तेज कर दिया। स्थानीय प्रशासन की आेर से यात्रियों को बचाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गर्इ थी । करीब दो घंटे बाद सेना के जवान मौके पर पहुंचे और उसके बाद हमलावरों को खदेड़ा गया।

आतंकी को मारने का जता रहे थे विरोध

शर्मा ने बताया कि दहशतगर्द सेना के जवानों की ओर से किसी आतंकवादी के मार गिराने के विरोध में रास्तों पर प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने जाम लगा रखा था। उसी मामले में प्रदेश से बाहर के लोगों पर हमला भी कर रहे है। यात्रियों का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन की तरफ से कोई मदद मुहैया नही कराई गई। वही सेना की और से घायलों का उपचार किया गया और उन्हें दवाईया भी दी।

बता दें कि ३ जुलाई को प्रताप नगर से २४-२५ श्रद्वालु यात्रा के लिए निकले थे। उनमें चन्दलाई से सुरज्ञान शर्मा, प्रताप नगर से कृष्ण कुमार मीणा, टीबा से सुरेश शर्मा, कपूरावाला से गिर्राज शर्मा, प्रतापनगर से राजू शर्मा, देवनारायण मीणा, भगवान सहाय शर्मा, कल्याण सिंह भाटी, जगतपुरा से रामस्वरुप शर्मा के मामूली चोटें आई है।

स्त्रोत : राजस्थान पत्रिका

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *