ढाका : धर्मांध इस्लामिक उपदेशक जाकिर नार्इक पर बांग्लादेश ने शिंकजा कसना शुरू कर दिया है । बांग्लादेश ने नार्इक के ‘पीस टीवी’ को देश में प्रतिबन्ध कर दिया है ।
बता दें कि, बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक रेस्तरां में आक्रमण करनेवाले आतंकी जाकिर नार्इक के उपदेशों से प्रभावित थे । यह उपदेश उसके चैनल ‘पीस टीवी’ पर प्रसारित हुआ करते हैं ।
पीस टीवी के विरुध्द भारत ने भी कार्रवाई तेज की है । पीस टीवी को भारत में ऑन एयर करने का अनुज्ञापत्र (लाइसेंस) नहीं है, पर केबल ऑपरेटरों के कारण इस चैनल को दर्शक आसानी से देख रहे हैं ।
इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों से यह सुनिश्चित करने को कहा था कि, जिन चैनलों को भारत में डाउनलिंक करने की अनुमति नहीं है, उनका प्रसारण केबल ऑपरेटरों द्वारा नहीं किया जाए ।
जानकारी के अनुसार, नार्इक का चैनल दुबई से अपलिंक होता है और आसानी से पूरे उपमहाद्वीप में देखा जाता है । बिना अनुज्ञापत्र के चैनलों के खुलेआम प्रसारित होने से सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने राज्यों से केबल ऑपरेटरों और मल्टि-सिस्टम ऑपरेटरों पर लगाम लगाने को कहा है ।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स