हिन्दु जनजागृति समिति एवं अन्य संगठनोंद्वारा, डॉ. झाकीर नाईक के संदर्भ में, अबतक किये गये विरोध की जानकारी यहां प्रस्तुत कर रहें हैं . . .
१. ‘पीस टीव्ही’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर अनेक बार ज्ञापन प्रस्तुत किये गये !
भारत में डॉ. झाकीर नाईक के ‘पीस टीव्ही’ पर प्रतिबंध लगाया जाए; इसलिए हिन्दु जनजागृति समिति ने केंद्र शासन को अनेक ज्ञापन भेजे हैं।
२. श्रीगणेश एवं हिन्दुओं का अनादर करनेवाले डॉ. झाकीर नाईक के विरोध में पुलिस में प्रविष्ट किए परिवाद !
वर्ष २०१२ में गणेशोत्सव में ही ‘जो देवता अपने बच्चे को (श्रीगणेशजी) नहीं पहचान पाती, वह आप संकट में हैं, इसको कैसे पहचान सकेगी ? इस प्रकार का हिन्दुद्वेषी वक्तव्य डॉ. झाकीर नाईक ने दिया था। यह वक्तव्य फेसबुकपर बडी मात्रा में फैल गया। डॉ. झाकीर नाईक ने करोडों हिन्दुओं की धर्मभावनाओं को आहत करने के संदर्भ में हिन्दु जनजागृति समिति ने उनके विरोध में मुंबई में विविध गणेशोत्सव मंडलों समेत तथा पनवेल में शिवसेना एवं भाजपा समेत पुलिस थाने में परिवाद प्रविष्ट किए थे।
३. गोवा में ६ स्थानोंपर परिवाद प्रविष्ट !
गणेशोत्सव की अवधि में श्रीगणेश का अनादर कर हिन्दुओं की धर्मभावनाओं को आहत करनेवाले डॉ. झाकीर नाईक के विरोध में गोवा में वर्ष २०१२ में ६ स्थानोंपर परिवाद प्रविष्ट किए गए थे।
४. डॉ. झाकीर नाईक की मुंबई एवं ठाणे की आंतरराष्ट्रीय इस्लामिक परिषद स्थगित !
हिन्दु जनजागृति समितिसहित अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंद्वारा ज्ञापन प्रस्तुत करने तथा आंदोलन चलाए जाने के कारण पुलिस को मुंबई की चुनाभट्टी के सोमय्या मैदान में प्रतिवर्ष दिसंबर के माह में होनेवाली आंतरराष्ट्रीय इस्लामिक परिषद को स्थगित करने के लिए विवश होन पडा। इसके कारण उन्होंने वही कार्यक्रम धर्मांधों का गढ माने जानेवाले मुंब्रा (ठाणे) में १४ से २३ दिसंबर २०१२ की अवधि में रखा। ठाणे में भी बडा आंदोलन चलाकर पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। इस परिषद को स्थगित करने की हिन्दु जनजागृति समिति की मांग को स्वीकार कर पुलिस आयुक्त ने उसी समय परिषद के लिए अनुमति नकार दी। तदुपरांत मुंब्रा के कार्यक्रम के आयोजकों ने दूसरे दिन सर्वत्र लगाए गए फलक एवं व्यासपिठ हटाए। उसी समय हिन्दु जनजागृति समिति ने डॉ. झाकीर को तुरंत बंदी बनाकर उनको भारतबंदी करने की जोरदार मांग उठाई थी।
५. हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के विरोध के कारण डॉ. झाकीर नाईक के मंगलुरु में प्रवेश करनेपर कर्नाटक पुलिसद्वारा प्रतिबंध !
हिन्दुद्वेषी डॉ. झाकीर नाईक के मंगलुरु में प्रवेश करनेपर कर्नाटक पुलिस ने प्रतिबंध लगाया था। ‘दक्षिण कन्नड सलाफी आंदोलन’ नामक संगठन ने ३ जनवरी २०१६ को मंगलुरु के नेहरू मैदानपर डॉ. झाकीर नाईक के भाषण का आयोजन किया था। इस के विरोध में हिन्दु जनजागृति समिति के तत्त्वावधान में शहर के सभी हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने आंदोलन चलाया था। जनसमूह के इस दबाव को देखकर पुलिस ने डॉ. नाईकपर ३१ दिसंबर २०१५ से ६ जनवरी २०१६ तक मंगलुरु शहर में प्रवेश करनेपर प्रतिबंध लगाया।
६. ‘राष्ट्रीय हिन्दु आंदोलन’द्वारा अनेक बार कार्रवाई करने की मांग !
‘राष्ट्रीय हिन्दु आंदोलन’द्वारा भी देशभर के हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने डॉ. झाकीर नाईकपर कार्रवाई करने की मांग की है।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात