Menu Close

यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

११ नवम्बर २०१६ को देशभर से अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए करेंगे कूच

rashtrwadi_shivsena

नई देहली : यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट (हिन्दू संगठनों का समूह) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक १० जुलाई २०१६ को दूधेश्वर नाथ मंदिर सिद्धपीठ गाजियाबाद में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत नारायाण गिरी जी महाराज की अध्यक्षता में हुई। बैठक में हाल ही में हुए बंगलादेश नर संहार तथा कट्टर धार्मिक मुस्लिम नेता जाकिर नायक की भूमिका के बारे विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में अन्य मामलों के अलावा समान नागरिक संहिता, कैराना से हिन्दुओं के पलायन अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण, पंजाब में आंतकवाद के दौरान मारे गए निर्दोष हिन्दुओं के परिवारों को मुआवजा आदि के बारे भी सदस्यों ने अपने विचार रखे। फ्रंट के कैराना जा रहे एक शिष्टमण्डल को जाने से रोक देने की बैठक में कड़ी भत्सना की गई। पंजाब में आतंकवाद के काले दौर में अकारण मौत का शिकार बने ३००० हिन्दुओं के परिवारों को उचित मुआवजा देने, १९८४ के दंगों में सिखों को मिले मुआवजे की तर्ज पर देने की मांग बैठक में की गई। इन निर्दोष हिन्दुओं की आतंकवादियों द्वारा क्रूर हत्या कर दिए जाने की जांच के लिए एक आयोग भी गठित करने की मांग दोहराई गई।

संगठन के अध्यक्ष महंत नारायण गिरी जी महाराज ने बांग्लादेश में निष्पाप लोगों की की गई क्रूर हत्या की कडे शब्दों में निंदा की। डासना पीठ के महामण्डलेश्वर यति नरसिंहानंद ने देश में शीघ्र समान आचार संहिता लागू करने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि समान आचार संहिता लागू करने से देश में मुसलमानों की बढती जनसंख्या को नियंत्रित किया जा सकेगा।

संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश कौशिक ने कट्टरवादी मुस्लिम नेता जाकिर नायक के विरूद्ध अविलम्ब देशद्रोह का मामला दर्ज करने व उसे तत्काल गिरफ्तार करने की जोरदार मांग की।

बैठक के उपरांत संगठन के राष्ट्रीय महासचिव श्री जय भगवान गोयल ने बताया कि अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण में आई बाधाओं को दूर करने व शीघ्रतिशीघ्र श्री राम मंदिर का निर्माण आरम्भ करने की मांग को लेकर ६ दिसम्बर २०१५ को एक पत्र प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय गृहमंत्री को प्रेषित किया गया था। पत्र में स्पष्ट कहा गया था कि यदि मंदिर निर्माण की दिशा में सरकार ठोस कदम नहीं उठाएगी तो देश के १०० करोड़ हिन्दुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट ११ नवम्बर २०१६ को मंदिर निर्माण आरम्भ कर देगा। विगत २६ जनवरी २०१६ को फ्रंट के एक शिष्टमण्डल ने अयोध्या में श्री रामलला का आशीर्वाद लिया तथा राम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महन्त नृत्य गोपाल दास जी से भेंट कर मंदिर निर्माण की विस्तृत चर्चा की और उनका आर्शीवाद प्राप्त किया। फ्रंट ने इससे पूर्व १४ जनवरी २०१६ दिल्ली में पत्रकार परिषद करके जन जागरण अभियान के तहत श्री राम नाम की पुस्तके भरने के लिए जारी की थी। मात्र ११ रूपए की सहयोग राशि के साथ राम नाम भर कर ये पुस्तके फ्रंट कार्यालय में जमा कराने का आग्रह हिन्दू जनता से किया गया था। अब तक लाखों पुस्तकों का वितरण देश भर में किया जा चुका है और भारी संख्या में राम नाम भर कर ये पुस्तकें वापिस फ्रंट कार्यालय जमा करवाई जा रही हैं। इस पर लगातार काम जारी है।

फ्रंट ने वीर हकीकत राय के बलिदान दिवस पर १३ फरवरी २०१६ संत महात्माओं के पावन सान्निध्य में अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार अयोध्या में अब तक पांच लाख शहीदों की स्मृति में बलिदानी स्मारक का शिलान्यास नई दिल्ली मंदिर मार्ग स्थित हिन्दू महासभा भवन परिसर में रखा था। १३ सितम्बर बामन द्वादशी के दिन इस पर निर्माण कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा जोकि दीपावली से पहले बनकर तैयार ही जाएगा। इस स्मारक पर २४ घण्टे अखण्ड ज्योति जलती रहेगी व २४ घण्टे श्री राम नाम का जाप होता रहेगा।

श्री गोयल ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में विलम्ब समझ से बाहर है। ३० सितम्बर २०१० को इलाहबाद उच्च न्यायालय की तीन सदस्यीय पीठ जिसमें एक मुस्लिम जज भी थे का मंदिर के पक्ष में निर्णय आ चुका है, फिर भी निर्माण कार्य आरम्भ नहीं हो रहा। उन्होंने बताया कि पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश एवं दिल्ली आदि राज्यों में प्रैस कान्फ्रंेस करके मंदिर निर्माण आरम्भ करने की बात हम कह चुके है। अब ११ नवम्बर को पूरे देश में संत-महात्मा – धर्माचार्य एंव फ्रंट के भारी संख्या में कार्यकर्ता अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए कूच करेेंगे। देश भर में इस दौरान अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए जन जागरण अभियान चलाया जाता रहेगा।

उन्होंनें बताया कि इसी कड़ी में 21 अगस्त 2016 को शाहदरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम का शुभारम्भ भव्य श्रीमद्भागवत यात्रा एवं कलश यात्रा से किया जाएगा जिसमें करीब 15 हजार लोग सम्मिलित होंगे। 11000 महिलाएं कलश उठाकर शोभाायात्रा में भाग लेंगी। इसी दिन सायं 6 बजे ‘मेरा राम-मेरा राष्ट्र’ संगीत संध्या का भव्य आयोजन होगा जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक अजय भाई अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम शाहदरा थाना के निकट डी.डी.ए ग्राउण्ड में होगा। सारा कार्यक्रम संतों के मार्ग दर्शन में सम्पन्न होगा।

बैठक में महन्त नारायण गिरी जी महाराज, श्री जय भगवान गोयल, श्री चन्द्र प्रकाश कौशिक के अतिरिक्त उपस्थित महानुभावों में हिंदू सेना के स्वामी ओम जी, दारा सेना के श्री मुकेश जैन, वानर सेना के श्री संजीव राठौर, साध्वी कंचन गिरी जी, डाॅ. राधाकृष्ण वत्स, फ्रंट की गाजियावाद महिला मोर्चा की अध्यक्षा श्रीमति सरोज शर्मा, सनातन हिंदू वाहिनी के प्रदीप शर्मा एडवोकेट, राष्ट्रवादी शिवसेना हरियाणा के अध्यक्ष श्री सुरेश शर्मा, गंगाविहार के श्री बोबी गुप्ता, श्री अशोक अग्रवाल एवं श्री आदेश मित्तल आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *