बाडमेर : राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र सेडवा में कल नमाज के बाद धर्मांधों द्वारा व्यापक हिंसा और तोडफोड की गर्इ। कहा जा रहा है कि, विवाद का कारण फेसबुक पर एक धर्म के प्रति टिप्पणी को लेकर था।
इस विवाद के कारण नमाज के बाद सडको पर हजारो लोग जमा होने लगे और उन्होंने हिन्दुआेंकी दुकाने जबरन बंद करवानी शुरू कर दी। इस घटना को लेकर हिन्दुआेंने जब विरोध किया तो दोनों पक्ष से हाथापाई होने लगी।
कुछ लोगों द्वारा पत्थरबाजी के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए और दोनों और से पथराव शुरू हो गया। नमाज के बाद एक पक्ष ने हिन्दुआेंकी दुकानों और घरो में आगजनी और तोडफोड की जिसके बाद वातावरण और खराब हो गया।
वही कुछ गाडियों में तोड़फोड़ किये जाने की घटना को लेकर भी एक पक्ष ने विरोध प्रदर्शन किया। इस घटना के बाद पुरे क्षेत्र में तनाव फैला हुआ है क्यूंकि स्थानीय दुकानदार पुलिस द्वारा कार्यवाई न करने से नाराज है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि, नमाज के बाद नमाजियों ने उनकी दुकानों और घरो पर पथराव और आगजनी की किंतु पुलिस दोषियों को पकडने के स्थान पर उन्हींके खिलाफ अपराध प्रविष्ट कर रही है।
वही इस घटना के बाद पीड़ित दुकानदारों और स्थानीय समुदाय ने उपद्रवी मुसलमान युवकोंकी गिरफ्तारी की मांग करते हुए बंद का आवाहन किया है और एक विशाल जनसभा का आयोजन करने की तैयारी की है।
पीडित स्थानीय लोगों का कहना है कि, यदि पुलिस और प्रशासन ने नमाज के बाद हंगामा करने वाले दंगाईयो के विरूद्ध कार्यवाई नहीं की तो आगे वे इसके विरूद्ध बडा कदम उठाएंगे।
वही प्रशासन ने सेडवा में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप, उपखंड अधिकारी जीतेन्द्र सिंह द्वारा स्थानीय लोगों को समझाने बुझाने के प्रयास करके शान्ति की अपील की जा रही है।
स्त्रोत : रिव्होल्टप्रेस हिन्दी