रणरागिनी शाखा का अभिनंदन !
मंगलुुरू – मंदिर की पवित्रता को संजोए रखने हेतु मंदिर में आते समय महिलाओं को वस्त्रसंहिता की सख्ती करने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति की रणरागिनी समिति की रणरागिनी शाखा द्वारा आरंभ किए गए उपक्रम के प्रथम प्रयास को प्रशंसनीय सफलता प्राप्त हुई है ।
मंगलुरू की ग्रामदेवता महातोभारा श्री मंगलादेवी के मंदिर के मुख्य न्यासी श्री. रामनाथ हेगडे को रणरागिनी शाखा द्वारा एक ज्ञापन देकर उसके द्वारा मंदिर में आते समय महिलाओं को वस्त्रसंहिता की सख्ती करने की विनति की थी । श्री. हेगडे ने इस बात को मंदिर के व्यवस्थापन समिति के सामने विचारार्थ प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया था । इस समिति द्वारा उनकी ८ जुलाई की बैठक में रणरागिनी शाखा द्वारा दिए गए ज्ञापन पर सकारात्मक भूमिका अपना कर सभी भक्तों के लिए वस्त्रसंहिता सख्ती की करने की सूचना मंदिर के फलक पर लगाई गई । इस देवी के नाम के कारण ही मंंगलुरू नगर का नाम रखा गया है ।
मंगलुरू के रणरागिनी शाखा द्वारा किए गए प्रथम प्रयास को ही प्राप्त सफलता से सदस्यों का आत्मविश्वास बढा है एवं ऐसे ही प्रयास नगर के अन्य मंदिर में करने का निणNय लिया गया है । (सभी हिन्दुओं की ऐसी अपेक्षा है कि मंगलुरू नगर एवं कर्नाटक राज्य के अन्य मंदिरों ने श्री मंगलादेवी मंदिर का आदर्श सामने रख कर रणरागिनी शाखा द्वारा आरंभ किए गए उपक्रम को उचित प्रतिसाद देकर मंदिर की पवित्रता संजोए रखने में सहायता करनी चाहिए ।- संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात