सांगली (महाराष्ट्र) – सनातन संस्था हिन्दू धर्मप्रसार का बहुत अच्छा कार्य कर रही है । ऐसी संंस्था का आqस्तत्व हिन्दू धर्म के लिए गौरवास्पद है । हिन्दू धर्म पर वृथा आरोप लगानेवाले तथाकथित पुरोगामी लोगों को सनातन संस्था द्वारा सदैव न्यायालयीन तथा वैधानिक मार्ग से विरोध किया गया है । शासन द्वारा ऐसी संस्था के साधकों को अकारण बंदी बनाना तथा उन्हें कष्ट देना इत्यादि बातें अपेक्षित नहीं है । इसलिए इस संदर्भ में शिवसेना के भूतपूर्व उपनगरप्रमुख श्री. हरिदास पडळकर ने भाजपा विधायक से मांग की है कि वे मुख्यमंत्री से चर्चा कर हिन्दू धर्मप्रसार करनेवाली सनातन संस्था पर अन्याय न होने दें । हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. दत्तात्रय रेठरेकर एवं श्री. हरिदास पडळकर ने सनातन संस्था पर लगाए जानेवाले आरोपों के विषय में सांगली विधानसभा मतदातासंघ के भाजपा विधायक श्री. सुधीर गाडगीळ से भेंट की, इस अवसर पर श्री. पडळकर द्वारा ऐसी मांग की गई । इस अवसर पर श्री. गाडगीळ ने इस विषय में ध्यान देने का आश्वासन दिया ।
विधायक श्री. संजयकाका पाटिल एवं विधायक श्री. अनिल बाबर को भी ज्ञापन प्रस्तुत !
तासगाव में गोरक्षा समिति के श्री. पुरण मलमे, हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री किरण पोळ एवं प्रशांत चव्हाण द्वारा सांगली जिले के भाजपा सांसद श्री. संजयकाका से तथा श्रीमती जयश्री वेदपाठक, श्रीमती पद्मा चोथे एवं श्री. किरण पोळ द्वारा विटा के शिवसेना के विधायक श्री. अनिल बाबर से भेंट कर ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । दोनों ने इस विषय में ध्यान देने का आश्वासन दिया ।