नर्इ देहली – आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद से घाटी में शुरू हुई हिंसा की वारदातों और जवाबी कार्रवाई में अब तक करीब ३२ लोग मारे जा चुके हैं। उधर मुंबई हमलों में मुख्य आरोपी और आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का प्रमुख हाफ़िज़ सईद ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा है कि, बुरहान की मौत घाटी में जिहाद के लिए ईंधन का काम करेगी।
लश्कर से जुड़े संगठन जमात उद दावा ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा है कि पाकिस्तान सरकार को कश्मीर में जारी आजादी के आंदोलन को मजबूत करने के लिए समर्थन देना चाहिए। बता दें कि हाफ़िज़ रविवार को हिजबुल प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन के साथ बुरहान की मौत पर पीओके में आयोजित की गई प्रार्थना सभा में भी मौजूद था।
हाफिज ने वीडियो जारी कर कहा कि ‘बुरहान का शहीद होना जाया नहीं जाएगा, मुझे उम्मीद है कि कश्मीर में जारी जिहाद को इससे मजबूती मिलेगी।’
स्त्रोत : लाइव्ह हिन्दुस्थान