इस्लामिक देश पाकिस्तान में हिन्दू देवताआें का अपमान होनेपर संसद में बवाल हाेता है, किंतु हिन्दुबहुल भारत मे एेसा हाेने पर किसीकाे कुछ फर्क नही पडता !, यह दुर्भाग्यपूर्ण है – सम्पादक, हिन्दूजागृति
इस्लामाबाद : पाकिस्तान में तहरीक-ए इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान को लेकर विवाद खडा हो चुका है । सोशल मीडिया पर इमरान खान को भगवान शिव के रूप में दिखाया गया हैं । आरोप है कि, यह तस्वीर सत्ताधारी मुस्लिम लीग (नवाज) के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर शेयर की है ।
बीबीसी के अनुसार, यह चित्र चर्चा में आने के बाद बुधवार को पाकिस्तान की संसद में भी यह मामला उठा । सदन की कार्यवाही के दौरान पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सदस्य रमेश लाल ने नवाज शरीफ के पार्टी कार्यकर्ताओं को ऐसा कृत्य करने के लिए दोषी करार दिया । उन्होंने सत्ताधारी दल पर अल्पसंख्यक हिन्दुओं की भावना आहत करने का आरोप लगाया ।
If we are equal citizen in pakistan so what is this ? This is not in islam that. We want to take action against this. We are Pakistanis but first we are hindu. I requested to @AsimBajwaISPR @MaryamNSharif @ImranKhanPTI to take action ageist this facebook page pic.twitter.com/eQBEMHe3O1
— Kaidar Nath (@NathKAidar) April 11, 2018
उन्होंने मांग की कि आरोपियों पर उचित कार्रवाई हो । संसद अध्यक्ष ने यह विवाद सामने आने के बाद केस की जांच एफआईए के साइबर सेल को सौंप दी है । गृह मंत्री से मामले की रिपोर्ट जल्द से जल्द संसद में पेश करने के आदेश दिये हैं ।
स्त्रोत : प्रभात खबर