Menu Close

यदि अमरनाथ यात्रा आरंभ नहीं की गई, तो मुसलमानों को हज यात्रा को नहीं जाने देंगे – पुणे आंदोलन में शिवसेनाद्वारा चेतावनी !

हिन्दुओं पर होनेवाले आक्रमणों के विरोध में बार-बार आवाज उठानेवाली शिवसेना का ही, हिन्दुओं को सदैव आधार प्रतीत होता है !

आंदोलन करते हुए शिवसैनिक
आंदोलन करते हुए शिवसैनिक

पुणे : अवसर आने पर हिन्दूह्रदय सम्राट बाळासाहेब ठाकरे के शिवसैनिक मार्ग पर आकर संघर्ष करने एवं ‘जैसे को तैसा’ उत्तर देने के लिए भी सिद्ध रहते हैं !

११ जुलाई को पुणे में आयोजित आंदोलन में शिवसेना की ओर से ऐसी चेतावनी दी गई है कि, यदि अमरनाथ यात्रा आरंभ नहीं की गई, तो यहां से आगे हज यात्रा को एक भी मुसलमान को नहीं जाने देंगे !

अमरनाथ यात्रा पर बंदी के विरोध में यहां के शनिपार चौक पर शिवसेनाद्वारा तीव्र प्रदर्शन किए गए। आंदोलन में अमरनाथ यात्रा पर प्रतिबंध एवं यात्रा पर होनेवाले आक्रमणों का निषेध कर घोषणाएं दी गईं। अमरनाथ यात्रा सुलभता से आरंभ होने हेतु आंदोलनस्थल पर अमरनाथ की प्रतिकृति के रूप में बर्फ का शिवलिंग बना कर उस की पूजा की गई।

इस अवसर पर शिवसेना के नगर संगठक श्री. शाम देशपांडे ने कहा कि, पाकिस्तान के भयदायी आक्रमण का हम निषेध करते हैं। बुरहान प्रकरण से अमरनाथ यात्रा को जो कष्ट हो रहे हैं, वह देख कर सभी को माननीय बाळासाहेब ठाकरे का स्मरण होता है। बाळासाहेब ने कहा था कि, यदि अमरनाथ यात्रा को कष्ट देंगे, तो हज यात्रा को एक भी मुसलमान को नहीं जाने देंगे। सभी को यह ध्यान में लेना चाहिए। इस समय शिवसेना के श्री. विजय ठकारे ने भी संबोधित किया।

इस आंदोलन में शिवसेना के उपनगरप्रमुख, अन्य पदाधिकारी एवं ३०० से अधिक शिवसैनिक उपस्थित थे।

आंदोलन के समय शिवसैनिकोंद्वारा दी गई घोषणाएं

• अमरनाथ यात्रा हमारे अधिकार की, नहीं किसी के बाप की !

• मत रोको अमरनाथ यात्रा, अन्यथा शिवसैनिक निकालेंगे आपकी अंत्ययात्रा !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *