Menu Close

पूरा फ्रांस कर रहा है ‘इस्लामी आतंकवाद’ के खतरे का सामना : राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद

फ्रान्स ने तो आतंकवाद का धर्म पहचान लिया, किंतु भारत में खोज अभी भी जारी है, यह हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण है ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति

francois-hollande

पेरिस : फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद ने कहा है कि, पूरा फ्रांस इस समय ‘इस्लामी आतंकवाद’ के खतरे का सामना कर रहा है, और उन्होंने देश में जारी आपातकाल को तीन महीने के लिए बढा दिया है।

टीवी पर जारी अपने वक्तव्य में फ्रांसवा ओलांद ने नीस में हुए आक्रमण के बारे में कहा, ‘आक्रमण के आतंकवादी स्वरूप को नकारा नहीं जा सकता ।

राष्ट्रपति ने देश में नवंबर में हुए आतंकवादी आक्रमण के समय से जारी आपातकाल को तीन महीने के लिए बढ़ाने का भी ऐलान किया, हालांकि उस निर्णय को संसद से मंजूरी लेनी होगी। देश में जारी आपातकाल को २६ जुलाई को समाप्त होना था।

राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद ने यह भी कहा कि, वह शुक्रवार को ही रक्षा परिषद की बैठक बुला रहे हैं, जिसमें रक्षा व गृह विभागों के अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण मंत्री भी शामिल होंगे। इसके बाद ओलांद खुद नीस जाएंगे।

आपातकाल को बढ़ाने के अलावा राष्ट्रपति ने कहा कि वह ‘ऑपरेशनल रिज़र्व’ को भी बुला रहे हैं, जिन्होंने अतीत में सेवा की है, और अब वे खासतौर से फ्रांसीसी सीमाओं पर पुलिस की मदद करेंगे।

स्त्रोत : खबर एनडीटीव्ही

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *