मालदा : पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के एक गांव में एक ३३ वर्षीय हिन्दू महिला को धर्मांधों ने निर्वस्त्र कर उसके साथ मारपीट करने और उसकी बायें हाथ की दो उंगलियां काट देने का मामला सामने आया है । महिला को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है । जहां उसका उपचार चल रहा है । शिकायत के अनुसार, महिला की गाय पडोसी के खेत में घुस कर चरने लगी जिसपर उन्होंने गाय की बेदर्दी से पिटाई शुरू कर दी ।
जब पीडित महिला अपनी गाय को छुडाने गई तो उन्होंने महिला पर ही आक्रमण कर दिया । इसके बाद महिला का बेटा अपनी मां को बचाने गया तो उसके साथ भी मार पीट की गई । महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है । पीडित परिवार ने आरोपी हारून शेख, लालू शेख, इफ्तार शेख, अहमद शेख और तीन स्थानीय युवकों के विरुध्द शिकायत दर्ज कराई है । वहीं पुलिस का कहना है कि, इस मामले में जांच चल रही है ।
स्त्रोत : जनसत्ता