पटना – जम्मू कश्मीर में आतंकवादी बुरहान के मुठभेड के बाद शुरू हुए देशद्रोह की गूंज अब बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में भी देखने को मिली है। नालंदा में बुधवार की देर शाम देशद्रोहियों ने एक घर के छत पर पाकिस्तान का झंडा फहराया । घटना से लोगों में काफी आक्रोश है।
मौके पर नालंदा के एसपी कुमार आशीष ने जाकर जानकारी ली और जांच के आदेश दिए। इस सिलसिले में तीन के विरूद्ध नामजद एफआइआर दर्ज की गई है, जिनमें दो को गिरफ्तार किया जा चुका है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
बिहारशरीफ शहर के वार्ड नंबर ३६36 के जामा मस्जिद के पास खरादी मोहल्ले में बुधवार की देर शाम धर्मांध देशद्रोहियों ने पाकिस्तानी झंडा फहरा दिया। शहर में पाकिस्तानी झंडा फहराने के बाद राष्ट्रप्रेमी लोगों ने भी हिंदुस्तानी झंडा फहरा कर विरोध किया।
शहर में पाकिस्तानी झंडा फहराने की घटना के बाद स्थित तनावपूर्ण है। लोगों का कहना है कि यदिजिला प्रशासन और बिहार सरकार इस पर कार्रवाई नहीं करती है तो लोग सडक पर उतर कर सरकार और प्रशासन के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन करेंगे।
पुलिस ने अनवारूल हक के मकान से झंडा बरामद किया। एसडीओ सुधीर कुमार व डीएसपी सैर्फू रहमान ने बताया कि उन्होंने सूचना पर छापेमारी की। डीआइजी नैयर हसनैन खान ने बताया कि बरामद झंडा पाकिस्तान का ही है।
डीआइजी व एसपी ने कहा कि घटना के दो नामजद आरोपी शबाना अनवर व उसकी बहन के बेटे सकैत अनवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीसरे आरोपी नौशाद अनवर की खोज जारी है। उनके खिलाफ देशद्राेह का मुकदमा चलेगा।
स्त्रोत : जागरण